Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-हरियाणा के  शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 दिसंबर को भारत बंद का कोई व्यापक असर यहाँ देखने को नहीं मिला है।

यमुनानगर:-हरियाणा के  शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 दिसंबर को भारत बंद का कोई व्यापक असर यहाँ देखने को नहीं मिला है। जिला यमुनानगर में यमुनानगर शहर, फर्कपुर एरिया,जगाधरी शहर,छोटी लाईन, बस स्टैंड चौकं, झंडा चौक, बुढिया चौक, बिलासपुर,छछरौली, प्रताप नगर, सढौरा, सरस्वती नगर ,नत्थनपुर इंडस्ट्रियल एरिया, मानकपुर आदि कई जगह जाकर देखा कि अधिकांश बाजार व औद्योगिक इकाइयां खुले मिले व लोगों से बातचीत में उन्हें बताया कि लोग मोदी सरकार की नीतियों से खुश है और यह जो भारत बंद का आह्वान है वह इस भ्रामक प्रचार में आकर अपनी दुकानें व फैक्टरी बंद नहीं करेंगें। कांग्रेस के नेता झूठी भ्रामक बातें फैला कर भारत बंद करवाना चाहते हैं लेकिन अब हम उनकी गल्त बातों में नहीं आएंगे इसलिए लोगों ने मोदी सरकार का समर्थन करते हुए अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खोल कर रखें  शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्ष की  झूठ की दुकान बंद हो चुकी है । विपक्षी पार्टी के नेताओं की उनकी अपनी पार्टी के नेता ही नहीं सुन रहे है । जगाधरी शहर,छोटी लाईन,मटका बाजार,आदि  कई जगह पर जाने पर मार्किट दुकानदारों ने बताया कि वह मोदी सरकार से खुश है और मोदी सरकार के समर्थन में उन्हें आज अपने-अपने प्रतिष्ठान खोल कर रखे हैं ।  केबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलकर सरकार की नीतियों का समर्थन किया है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,भाजपा नेता निशचल चौधरी, जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad