Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-जगाधरी वर्कशाप:नौवीं वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल में हुए पासिंग आउट परेड में दूसरे बैच के 34 आरक्षी प्रशिक्षुओं ने देश व रेलवे की सुरक्षा की शपथ ली

यमुनानगर:-जगाधरी वर्कशाप:नौवीं वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल में हुए पासिंग आउट परेड में दूसरे बैच के 34 आरक्षी प्रशिक्षुओं ने  देश व रेलवे की सुरक्षा की शपथ ली




। मुख्य अतिथि डीआईजी आलोक कुमार ने परेड का निरिक्षण किया व प्रशिक्षण में शीर्ष पर रहने वाले प्रशिक्षुओं को पदक वितरित किए। उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद देश सेवा करने में कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आरपीएसएफ व आरपीएफ की रेलवे में रेल की संपत्ति की सुरक्षा करने की अहम भूमिका है। मगर इसके साथ साथ हमें यात्रियों की सुरक्षा पर भी विषेश ध्यान देना है। उनकी कठिनाइयों को दूर करना हमारा कर्तव्य है। आरपीएसएफ की रेलवे में अहम भूमिका है। जहां भी आरपीएफ की अधिक कठिनाइयां होती हैं वहां आरपीएसएफ की मांग की जाती है। आज सभी जवानों ने यहां देश की सुरक्षा की शपथ ली है और हम आशा करते हैं कि वह इस सेवा में कभी भी पीछे नहीं हटेंगे। कमान अधिकारी एसजेड खान ने बताया कि करोना काल में वाहिनी में जवानों को ट्रेंड करना भी एक चुनौती है। हमने हर प्रकार से ध्यान रखा है कि किसी भी जवान को इस बिमारी का सामना न करना पड़े। इसके लिए उन्हें समय समय पर इम्यूनिटि बूस्टर, सप्लीमेंट, सेनेटाइजर व अन्य प्रकार का समाना जो कोरोना को भगाने में कारगर है दिए गए हैं। 28 से 30 सितंबर तक दूसरे बैच के 34 जवानों ने परिक्षा दी थी जिसमें सभी पास हुए। इस समय 34 प्रशिक्षुओं में 5 मास्टर डिग्री, 20 स्नातक व 9 बारहवीं उतीर्ण हैं। इसी के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर व अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जिनमें बॉलीबाल, बाक्सिंग, एथलैटिक व बैडमिंटन के खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण के दौरान हर प्रकार से ध्यान रखा गया है कि इन्हें सर्वगुण संपन्न बनाया जाए। इसके लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा व आरपीएसएफ अधिकारियों द्वारा गैस्ट लैक्चर भी करवाया गया।

जगाधरी वर्कशाप: नौवीं वाहिनी आरपीएसएफ द्वारा दूसरी पासिंग आउट परेड आयोजित की गई।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad