Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-क़दम फाउंडेशन द्वारा एक 'कदम' बाल सुधार गृह के बच्चों के लिए

यमुनानगर:-क़दम फाउंडेशन द्वारा एक 'कदम' बाल सुधार गृह के बच्चों के लिए



:

बाल सुधार घर मे वितरित की सिलाई मशीनें :-संस्था द्वारा मानवता भलाई की जो मुहिम शुरू की गई है उसकी को आगे बढ़ाते हुय चेयरपर्सन रेखा शर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर की मौजूदगी में  ऑब्जरवेशन होम के बच्चों के लिये सिलाई मशीने दी गई ।जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने  संस्था के सभी सदस्यों को विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा महिलाओं और बच्चों के उत्थान के किया विभिन्न प्रकार की योजनाये चलाई जा रही है । जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा इस नेक कार्य के लिये संस्था के सभी सदस्यों का आभार जताया और साथ ही पॉलीथिन मुक्त भारत के बारे में बताते हुय सभी को जुट के थैले वितरित किये । 


सरंक्षण अधिकारी ममता रानी ने बाल सुधार गृह में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों जैसे कंप्यूटर प्रशिक्षण, डांस, पेंटिंग क्लास और सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के बारे में बताया ।


ट्रस्टी देवीदयाल शर्मा ने सहयोग करने वाले सभी सदस्यों लक्ष्य खन्ना,अर्चना सोढ़ी,गुलशन गुलाटी,नीरू,सुनीता का आभार जताया और कहा कि आगे भी संस्था इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिये निरंतर प्रयासरत रहेगी । इस अवसर पर बाल सुधार गृह अधीक्षक,संस्था की ट्रस्टी रेखा बांगा,महिला विंग प्रधान ऋतु मल्होत्रा,महिला विंग उप प्रधान बिंदु खन्ना,युवा प्रधान सोमेश,मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad