यमुनानगर:4जून:यमुनानगर एएनसी की टीम ने 400 ग्राम अफीम के साथ युवक को किया गिरफ्तार ,केस दर्ज।
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार नशे पर शिकंजा कसने के लिए एंटी नारकोटिक् सेल की टीम का गठन किया हुआ है। टीम ने कार्रवाई करते हुए रादौर के पास से एक युवक को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।जहां से उसे 1दिन के रिमांड पर लिया गया है।सेल के उप निरीक्षक सतनाम सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक नशीले पदार्थ लेकर रादौर स्थित कांजनु रोड पर घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सुरेंद्र, राजकुमार, एएसआई बीरबल, सतीश, जसबीर, पंकज, अमित की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट श्री सुनील कुमार वेटरनरी सर्जन को बुलाया गया। जिनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 400 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब पौने 2 लाख रुपये बताई जा रही है। पुछताछ में आरोपी की पहचान जिला करनाल के गांव धान्नोखेड़ी निवासी अंशुल के नाम से हुई। युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट मे पेश किया जहां से उसे 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है। जांच अधिकारी सतनाम सिंह का कहना है कि युवक प्राइवेट नौकरी करता था और लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूट जाने के बाद वह नशीले पदार्थों को बेचने का काम करने लग गया।