यमुनानगर/ स्मेक की लत में राशन की दुकान पर चोरी करते पकड़े गए युवक को दुकान मालिक ने किया पुलिस के हवाले युवक की शिनाख्त जगाधरी निवासी सुभाष के रूप में हुई
सरस्वती डिपार्टमेंटल स्टोर के मालिक ने कहा काफी दिन से उनकी दुकान के बाहर रखा सामान चोरी हो रहा था उक्त युवक को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा घी की टिन व आटा चोरी करता था। वही सुभाष की मां भी मौके पर मौजूद थी जिसका कहना था सुभाष स्मेक पीने का आदि है व इसी नशे की पूर्ति के लिए चोरी करता है व हाथ जोड़ कर लोगो को उसे बचाने के लिए गुहार लगाती रही ।मौके पर पहुची रामपुर चौकी पुलिस ने सुभाष को गिरफतार कर लिया.गौर करने वाली बात यह है कि यमुनानगर में स्मेक की लत युवाओ में तेजी से फैल रही है वही नशा मुक्ति केंद्र की बात करे तो यमुनानगर में कोई नशा मुक्ति केंद्र भी नही। नशे की लत में युवा न सिर्फ अपने परिवार को दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर कर रहे है वही दूसरी और पुलिस रोजाना स्मेक के व्यापार से जुड़े कारिन्दों को गिरफ्तर करती है लेकिन इसकी लत लगाए युवकों की संख्या जिले में तेजी से बढ़ रही है।