यमुनानगर में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है संत निरंकारी भवन के पास से ₹700000 एक कैश से भरा बैग छीन कर दो नकाबपोश बदमाश फरार हो गए सूचना मि
लने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है
संत निरंकारी भवन के पास से जहां रेलवे स्टेशन के पास स्थित रमेश ब्रदर्स एजेंसी का नौकर कैश जमा करवाने साइकिल से बैंक जा रहा था जैसे ही वह बैंक के पास पहुंचा तो अचानक पीछे से पैदल आ रहे एक नकाबपोश ने उससे ₹700000 से भरा बैग छीन लिया जिसके साथ एक और लूटेरा बाइक पर सवार होकर आया था बैग छीनते ही वे दोनों बाइक पर बैठकर फरार हो गए नौकर ने लिफ्ट मांग कर काफी दूर तक उनका पीछा किया लेकिन इसमें देरी होने की वजह से लुटेरे भागने में कामयाब रहे जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने मौके पर आकर नौकर से पूछताछ की इस दौरान उसने पूरी घटना पुलिस को बताई और शिकायत दर्ज करवाई।वही घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बैंक में जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसके बाद आसपास के शोरूम के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ सीआईए के सीआईए टीम भी वहां पर पहुंची थी वही आपको बता दें कि लूट की यह यमुनानगर में कोई पहली घटना नहीं है आए दिन ऐसे ही मामले सामने आते रहते हैं हालांकि पुलिस लगातार ऐसे तत्वों पर शिकंजा कसने में जुटी है।