यमुनानगर:-हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के नए सदस्य कवलजीत सैनी को शपथ दिलवाई
यह जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने दी।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी कुछ समय पहले ही हरियाणा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में चेयरमैन व नए सदस्यों को नियुक्त किया था जिसके अंतर्गत उन्हें चेयरमैन नियुक्त किया गया था। आज उन्होंने अपने कार्यालय में नए सदस्य के रूप में उन्होंने कवलजीत सैनी चुहड़पुर कलां को शपथ दिलाई है। चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि कवलजीत सैनी की नियुक्ति की औपचारिकताओं को पूरी करके आज होने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण करवा दिया गया है। चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन होने के नाते उनका उनकी भरपूर कोशिश रहेगी कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से हरियाणा में रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्तियां योग्यता व मेरिट के अनुसार हो ताकि योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति हो सके।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कवलजीत सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि सदस्य के रूप में आज उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है और इसके लिए वह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री कंवरपाल व चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का धन्यवाद करते हैं। वह अपना काम पूरी मेहनत, ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ करेंगे। इस मौके पर गुलाबगढ़ से वीरेंद्र चौधरी व सदस्य कवलजीत सैनी के परिवार जन उपस्थित रहे।