Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-गुरु नानक खालसा कॉलेज मे वैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

यमुनानगर:-गुरु नानक खालसा कॉलेज मे वैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। 





इस अवसर पर कॉलेज गुरुद्वारा साहिब मे शबद-कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के अध्यापकों ने भाग लेकर गुरु घर की खुशियाँ हासिल की। मौके पर गुरु महाराज जी का निशान साहिब चढ़ाया गया तथा प्रसाद का वितरण किया गया। कॉलेज प्राचार्य तथा एनसीसी अधिकारी डॉ. मेजर हरिन्दर सिंह कंग ने इस बारे मे और जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के एन सी सी विद्यार्थियों ने इस शुभ अवसर पर नो प्लास्टिक यूज अभियान चलाकर कॉलेज के आस-पास की कालोनियों के नागरिकों को जागरूक किया.उन्होंने बताया कि किस तरह से प्लास्टिक का उपयोग हमारे जीवन के लिए खतरनाक है। इस अवसर पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विद्यार्थियों ने एक सभा का आयोजन करते हुए जलियाँवाला वाला बाग मे 13 अप्रैल 1919 को शहीद हुए नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि भी दी। विद्यार्थियों ने अपनी आज की सभी गतिविधियों को सोशल मीडिया मे ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर सभी को दी। कॉलेज प्रबंध समिति के संरक्षक सरदार भूपेन्द्र सिंह जौहर और अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने पूरे कॉलेज परिवार को वैसाखी और भारतीय नव वर्ष की मंगल बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के ही दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में हमारे सैकडों पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर किया था। इसलिए हमे अपनी आजादी पर गर्व करते हुए अपने देश, समाज और संस्कृति के उत्थान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए तथा मानवता की भलाई के लिए हर वह कार्य करना चाहिए जो समय की जरूरत हो।इस अवसर पर एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल अजय पाल कौशिश व प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संधु का पूरा मार्गदर्शन मिला। आयोजन के दौरान कॉलेज की छात्रा एनसीसी अधिकारी डॉ. रमणीक कौर, एसएम ज़ाकिर हुसैन तथा कॉलेज के प्राध्यापक भी उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad