यमुनानगर:-ज़िले के दो छात्रों ने देश का नाम रोशन किया है जिन्हें ए॰पी॰जे॰ अब्दुल कलाम इग्नाइट माइंड चिल्ड्रन आइडिया 2020 में चौथा और पांचवां स्थान मिला है। यमुनानगर के विधायक घनश्याम अरोड़ा ने दोनों छात्रों को फ़ोन करके बधाई दी
।
बता दें कि इस परीक्षा में देश भर से नौ हज़ार छात्रों ने आइडिया दिया था। चौथे स्थान पर रहने वाला सौरव कैप के सरकारी स्कूल का छात्र है इस छात्र ने टाट बिछाने उठाने और सफ़ाई करने के लिए मशीन का आइडिया दिया था। पांचवें स्थान पर रहने वाली छात्रा पार्थवी मकंद लाल पब्लिक स्कूल की आठवीं क्लास की छात्रा है। छात्रा का आइडिया था की गर्मी और सर्दी में घर में मौसम के अनुकूल हवा बनी रहे इसके लिए फिटिंग के समय पाइप डाला जा सकता है उसका उद्देश्य है कि घर में उमस ना बनें।
विधायक ने कहा की दोनों छात्रों की उपलब्धि ने पूरे ज़िले का नाम देश में रौशन किया है। उन्होंने कहा कि यमुनानगर ज़िले में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्होंने कहा दोनों छात्रों द्वारा दिए गए आइडिया वास्तविक जीवन में बहुत ही उपयोगी साबित हो सकते हैं। विधायक ने छात्रों के माता पिता को भी बधाई दी। उन्होंने उनके स्कूल के शिक्षकों को भी बधाई का पात्र बताया।

