हरियाणा- यमुनानगर:-विधायक यमुनानगर घनशायमदास अरोड़ा के आवास पर शोक व्यक्त करने पहुचे इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला।।
छ दिन पहले घनशायमदास अरोड़ा के भाई राधेश्याम मणिकटाला का स्वर्गवास हो गया था व कई राजनीतिक प्रतिनिधि शोक व्यक्त करने पहुंचे । व आज इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला पहुंचे व शोक संतप्त परिवार का ढांढस बढ़ाया ।


