Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर, 19 अक्तूबर( )लैंड मोरगेज बैंक के नए चेयरपर्सन श्रीमती सुदेश रानी को मिलेगा भाजपा सरकार व भाजपा संगठन का पूरा समर्थन एवं सहयोग यह शब्द शिक्षा मंत्री कंवरपाल के छोटे भाई अशोक गुर्जर बहादूरपुर ने कहे

यमुनानगर, 19 अक्तूबर( )लैंड मोरगेज बैंक के नए चेयरपर्सन श्रीमती सुदेश रानी को मिलेगा भाजपा सरकार व भाजपा संगठन का पूरा समर्थन एवं सहयोग यह शब्द शिक्षा मंत्री कंवरपाल के छोटे भाई अशोक गुर्जर बहादूरपुर ने कहे


। 

लैंड मोरगेजगेज बैंक जिला यमुनानगर का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ। बैंक के चुनाव में सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से श्रीमती सुदेश रानी गुलाबगढ़ को चेयरमैन चुना गया व गुरपाल सिंह गुंदियानी को वाइस चेयरमैन चुना गया। चेयरमैन बनने के बाद श्रीमती सुदेश रानी, गुरपाल सिंह व सभी सदस्य शिक्षा मंत्री कंवरपाल के निवास स्थान पर पहुंचे।
शिक्षा मंत्री ने उनका घर पहुंचने पर मुंह मीठा करा कर स्वागत किया और कहा कि भाजपा सरकार का पूरा सहयोग उन्हें मिलेगा। वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर बहादुरपुर ने कहा कि यह जीत भाजपा की नीतियों की जीत है। पिछले चेयरमैन भी भाजपा का ही था और अब भाजपा ने पुन: इस पद पर कब्जा कर अपनी विकास कार्यों की नीति पर मुहर लगाई है। ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र चौधरी गुलाबगढ़ ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं। 
इस दौरान चेयरमैन विरेंद्र चौधरी, अमरपाल डांडा, यतीन्द्र चौधरी, योगेश कुमार काका, विजय कुमार, इकबाल खान, रामजतन डमौली, हुक्मी देवी, पूर्व वाइस चेयरमैन विजय मिंटू, भाजपा नेता मुदित बंसल व भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad