Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्ति को कोई भी व्यक्ति अस्पताल पहुंचाता है तो उसे पुलिस विभाग द्वारा एक हजार रूपये नकद ईनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा:-जिलाउपायुक्त यमुनानगर मुकुल कुमार

 यमुनानगर, 30 सितम्बर( )उपायुक्त मुकुल कुमार ने अपने कार्यालय में सडक़ सुरक्षा के बारे में बैठक ली। उपायुक्त ने बताया कि सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्ति को कोई भी व्यक्ति अस्पताल पहुंचाता है तो उसे पुलिस विभाग द्वारा एक हजार रूपये नकद ईनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।



उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को भी पूछताछ नहीं की जाएगी। उन्होंने थाना प्रबंधक यातायात को निर्देश दिए कि वे वाहनों की नियमित जांच करे ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) व मार्किटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सडक़ों पर नियमों के अनुसार कैट वाई एवं बीच में व साईड में निर्धारित रंगों की पट्टिका लगाए। उन्होंने यह भी कहा कि हाईवे के साथ लिंक सडक़ों पर ब्रेकर अवश्य लगवाए जाए।

उपायुक्त ने नगर निगम के कार्यकारी अभियन्ता को निर्देश दिए कि बाजारों में सडक़ों के किनारे अवैध अतिक्रमण को पुलिस के माध्यम से हटवाएं, जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके तथा जाम की स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने जिला वन अधिकारी को निर्देश दिए कि सर्दी आने से पहले जिला की सडक़ों के किनारे खड़े पेड़ों की ट्रिमिंग अवश्य करवाएं जिससे धुंध के समय लोगों को दुर्घटना होने से बचाया जा सके। उन्होंने सडक़ सुरक्षा बैठक में 61 बिन्दुओं पर चर्चा करने के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त को निर्देश दिए कि सम्बन्धित विभागाध्यक्षों की कमेटी बनाकर निर्धारित बिन्दुओं की मौके पर जाकर जांच कर सम्बन्धित विभाग उक्त कार्य करवाकर उपायुक्त कार्यालय में रिपोर्ट करेंगे।  
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर, जीएम रोड़वेज लेखराज, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियन्ता ऋषि सचदेवा, नगरनिगम के कार्यकारी अभियन्ता रवि ओबराय, मार्किटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियन्ता अतुल प्रकाश, यातायात निरीक्षक अजीत सिंह, राज्य सडक़ सुरक्षा परिषद् हरियाणा के सदस्य सुशील आर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad