Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-छछरौली अनाज मंडी में सरकारी धान उठान का कार्य हुआ शुरु, सरकार द्वारा खरीदी गई धान की हजारों बोरियों का लदान हुआ - बीडीओ जोगेश कुमार

यमुनानगर:-छछरौली अनाज मंडी में सरकारी धान उठान का कार्य हुआ शुरु, सरकार द्वारा खरीदी गई धान की हजारों बोरियों का लदान हुआ - बीडीओ जोगेश कुमार



 छछरौली खंड विकास अधिकारी जोगेश कुमार ने छछरौली अनाज मंडी का निरीक्षण किया,बी डी ओ जोगेश कुमार ने मंडी में फसल लेकर आए किसानों व मंडी आढ़तियों से बातचीत की, किसानों एवं आढ़तियों ने धान खरीद पर खुशी जाहिर की,बी डी ओ जोगेश कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार आढ़तियों के माध्यम से धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर रही है और आज उसी के संदर्भ में छछरौली अनाज मंडी से खरीदी गई सरकारी धान की फसल का लदान कार्य का शुभारंभ हुआ, जिस पर मंडी आढतियों व शैलर वालो ने खुशी जाहिर की व एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी,फूड स्पलाई इंस्पेक्टर सविता ने  बताया कि छछरौली अनाज मंडी में खाद्य आपूर्ति विभाग एवं हैफेड एजेंसी द्वारा  खरीद कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है और दोनों ही एजेंसियों ने धान उठान का कार्य शुरू कर दिया है ,मंडी सचिव रीषीराज यादव ने कहा कि  लदान कार्य शुरू होने से मंडी में जगह की उपलब्धता बढ़ रही है और किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है,फूड स्पलाई एएफएसओ विरेंद्र चौधरी ने कहा कि दोनो खरीद एजेंसियों द्वारा छछरौली अनाज मंडी में अब तक 4000 टन से ज्यादा धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है ,भाजपा मीडिया प्रभारी व मंडी आढ़ती कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि अनाज मंडी छछरौली में आज हजारों बोरी धान का लादान का कार्य शुरु हो गया है ,मंडी में धान खरीद अच्छी चल रही है व मौसम ठीक होने से किसानों की फसल का प्रति एकड़ उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अच्छा है,उन्होंने बताया कि कैबिनेट शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर अनाज मंडी में धान खरीद को लेकर किसानों, आढ़तियों व अधिकारियों के सम्पर्क में है व मंत्री कंवरपाल खरीद प्रक्रिया में पूरी सहायता कर रहे है ,

इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी व मंडी आढ़ती कपिल मनीष गर्ग,एएफएसओ विरेंद्र चौधरी,मंडी सचिव रीषीराज यादव,इंस्पेक्टर सविता, सुनील गोयल, संजय गोयल,मंडी सुपरवाइजर रामरूप हुड्डा, मार्केट कमेटी से सोमनाथ गोयल,सुशील कुमार, नगेश चंद,अंकुश गर्ग,पंकज गर्ग,राजेश गोयल टोनी,आयूष गोयल,मोहित सिंगला,अनिल कुमार, सुनील गोयल, लक्ष्मी चंद,अशवनी गोयल,संजय गर्ग,ईशवर,रमेश गर्ग,मंयक गोयल ,पंकज मंगला,कर्मवीर, मनोज गोयल,गुरमेल सिंह, बलबीर सिंह,पवनदीप, प्रवीण, जितेंद्र कुमार,बृजभूषण आदि मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad