हरियाणा-पानीपत:-आज आम आदमी पार्टी जिला पानीपत द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया
जिसमें शहर के विकास के मुद्दे पर बीजेपी विधायक प्रमोद जी द्वारा की गई विकास की घोषणाओं की समीक्षा की गई इस मौके पर जॉन प्रवक्ता अजय शर्मा ने बताया कि विधायक लोगों को इन घोषणाओं के पूरा होने का समय बताएं तथा जो पहले 2 साल से लंबित पड़े हुए अधूरे कार्य हैं उनका विवरण दें शहर में जो लाइट घोटाला रजिस्ट्री घोटाला आदि हुए हैं उन पर जांच कब होगी शहर में आवारा पशुओं को कब गौशाला में भेजा जाएगा सर्दियां आने वाली है विधायक शहर को बताए वायु प्रदूषण को रोकने के लिए इन्होंने क्या तैयारी की है बाजार में लगातार अतिक्रमण के मुद्दे पर विधायक उल्टा कानून तोड़ने वालों के पक्ष में दिखाई देते हैं शहर में निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कब कार्रवाई की जाएगी क्या सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने मात्र से विकास हो जाएगा इन सभी मुद्दों पर पार्टी ने विधायक से पार्टी की तरफ से जवाब मांगा है वह जिला उपाध्यक्ष दीपक बग्गा जी ने विधायक से पूछा है आपने वादा किया था की पुलिस शहर के गलियों में चालान नहीं कटेगी उसके बावजूद गलियों में चालान क्यों काटे जा रहे हैं जिसकी वजह से दुकानदारों की दुकानों पर ग्राहक नहीं आ रहे और दुकानदारों के जेब पर असर पड़ रहा है आपकी खुद की पार्षद अंजली शर्मा जी भी धरने पर बैठ गई थी अगर प्रशासन आपकी बात नहीं सुनता तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुखबीर सिंह मलिक,जिला उपाध्यक्ष दीपक बग्गा, जिला सचिव देवेंन सलूजा जी,सह सचिव नूप मलिक जी आदि उपस्थित रहे

