यमुनानगर, 29 अक्तूबर( )-केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं जल शक्ति राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी माता परवारी देवी की हालत नाजुक बनी हुई है
और वे लाडवा में अपने घर पर वेंटिलेटर पर हैं । 95 वर्षीय परवारी देवी पिछले कईं दिनों से बीमार चल रही हैं तथा उनका पंचकूला में उपचार चल रहा है लेकिन अब उनका लाडवा स्थित पैतृक घर पर ही इलाज चल रहा है। मंत्री रत्न लाल कटारिया ने बताया कि पूरा परिवार उनकी सेवा में लगा हुआ है तथा भगवान से उनके सकुशल होने की प्रार्थना करते हैं।