Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर, 01 अक्तूबर ( )-मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर द्वारा बुजुर्गों को सम्मान एवं सेवा प्रदान करने हेतु ''अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वावस्था दिवसÓÓ मनाया गया।

यमुनानगर, 01 अक्तूबर ( )-मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर द्वारा बुजुर्गों को सम्मान एवं सेवा प्रदान करने हेतु ''अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वावस्था दिवसÓÓ मनाया गया। 



इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया की अध्यक्षता में व उप सिविल सर्जन गैर संचारी रोग डॉ. पूनम चौधरी और सिविल अस्पताल यमुनानगर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनिल कुमार की उपस्थिती मे नागरिक अस्पताल, यमुनानगर में वरिष्ठ नागरिकों के लिये नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें वरिष्ठ नागरिकों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां दी गई तथा अलग से ओ.पी.डी. के लिये पंजीकरण किया गया।  

सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि बुजुर्गों को आमतौर पर मोतियाबिंद, सुनने मे परेषानी, उच्च रक्तचाप, डिप्रेशन, सांस की बीमारी, व चिड़चिड़ापन आदि समस्याएॅं होती हैं तथा आमतौर पर यह समस्याएं पुरानी होती हैं और आजीवन रहती है।  इस प्रकार के मरीजों को विविध औषधि, ईलाज, शारीरिक चिकित्सा और लम्बे समय तक पुनर्वासन की जरूरत होती है, ताकि वे इन बिमारियों के बावजूद सामान्य जीवन व्यतित कर सकें। उन्होंने कहा कि बुर्जुगों को इस अवस्था मे विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। अत: परिवारजन को घर के बुर्जुगो के साथ समय बिताना चाहिए ताकि उन्हे अकेलेपन का अहसास न हो।   इस कैम्प के दौरान सिविल सर्जन डॉ. दहिया द्वारा उपस्थित सभी बुजुर्गों को सहायक उपकरण जैसे छडी, वाकर, नी कैंप व कमर की बैल्ट निशुल्क वितरित की गई।
सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनिल कुमार ने कहा कि आज के आधुनिक युग में हमें अपने मूल्यों व मर्यादाओं, पर पराओं को सम्मान देना चाहिए और हमारे बुजुर्ग ही हमें उनके बारे में बताते है।  जितनी आवश्यकता आज हमारे समाज को शिक्षा व स्कूलों की है उतनी ही आवश्यकता हमें अपने बुजुर्गों को स मान देने की भी है।  उन्होने कहा कि सामाज का सच यह है कि आज जो जवान है, उसे कल बूढ़ा भी होना है तथा इस सत्य से कोई नही बच सकता।  यदि हम आज अपने बुजुर्गों का सम्मान व सेवा नहीं करेगें, तो कल हमारे बच्चे भी हमारे साथ ऐसा ही करेंगें।  इसलिये सदा अपने बुजुर्गों का सम्मान व सेवा करें।  
फि जिशियन डॉ. नितिन गुप्ता ने कहा कि वृद्घ होने के बाद इंसान को कई रोगों का सामना करना पडता है, जैसे चलने-फि रने मे दिक्कत होती है व अन्य स्वास्थ्य समस्याएॅं भी होती हैं। अत: उन्हे समय-समय पर अपनी शारीरिक जांच अवश्य करवानी चाहिए।  इसलिये स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है कि दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों व जनसाधारण तक सरकार द्वारा दी जा रही सभी स्वास्थ्य योजनाए पहुॅंचाई जाऐ।  जिला मास मिडिया अधिकारी सुदेश कम्बोज ने बताया कि शारीरिक क्षमता कम होने के कारण एवं रोगो की संभावना अधिक होने के कारण बुजुर्गों को विशेष चिकित्सा सुविधाओ की जरूरत होती है।  उन्होने कहा कि वृ़द्धावस्था मे योग का महत्व है तथा शारिरिक क्रिया करते रहना चाहिए, जिससे वृद्ध अपने आप को स्वस्थ रख सकते है।  इस अवसर पर डा. दिपिका, डा.विजय परमार, डा.राजेश परमार, पूजा, बोबेश पन्जेटा, मनींदर, ंिशल्पा पुनयानी, सोनाली शर्मा, दीप्ती शर्मा, मितलेश शर्मा ,हरपाल सिंह, सीमा, व अस्पताल का अन्य स्टॅाफ  मौजूद रहे । 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad