यमुनानगर, 28 अक्तूबर( )-उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में उपा
युक्त कार्यालय मे जिला में ई-आफिस की शुरूआत के लिए बैठक ली। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का वीजन है कि प्रदेश को सुशासन की और लेकर जाना इसी संदर्भ में ई-आफिस की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि एनआईसी द्वारा बनाया सॉफटवेयर ईलैक्ट्रोनिकली डिपार्टमैंटस के बीच मूव होगी। इससे सरकारी दफ्तरों मे फाईलस मूवमैंट मे पारदर्शिता आएगी।
उपायुक्त ने बताया कि ई- आफिस लागू होने के बाद कौनसी फाईल किस अधिकारी के पास पेंडिंग है उसकी जानकारी सरकार को मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि फे ज-1 में यह प्रोजेक्ट स्टेट डिपार्टमेंटस के लिए किया गया था जहां पर 70 से अधिक डिपार्टमेंटस ई-आफिस पर आ चुके हैं। उन्होने बताया कि फेज-2 में यह प्रोजेक्ट जिला में लागू किया जाएगा। आशा है कि हम लोग मुख्यमंत्री हरियाणा का जो विजन है टू सी पेपरलैस गवर्नमेंट आफिसीस को 25 दिसम्बर 2020 सुशासन दिवस तक पूरा कर पाएंगे। इस अवसर पर सीटीएम डॉ.विनेश कुमार, डीआरओ अभिषेक,डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, डीआईओ अरबिंद्रजोत सिंह, सीएमजीजीए आकांक्षा सांगवान,एआईपीआरओ मनोज पांडेय सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थ्ति थे।