Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:छछरौली:-जिला यमुनानगर बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग व जिला बाल संरक्षण अधिकारी आंचल त्यागी ने सभी बच्चों में किट बंटी और उन्हें प्रयोग करने की विधि भी बताई

 यमुनानगर, 27 अक्तूबर( )बालकुंज छछरौली के बच्चों में महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला द्वारा बांटी स्वच्छता ही सेवा किट यह जानकारी दी। बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने मंगलवार को बालकुंज छछरौली प्राँगण में स्वच्छता ही सेवा किट का वितरण बच्चों में किया गया। हरियाणा सरकार द्वारा संचलित महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा पंचकूला द्वारा यमुनानगर में संचालित बालकुंज छछरौली में बच्चों के लिए स्वच्छता किट उपलब्ध करवाई गई।

यमुनानगर:छछरौली:-जिला यमुनानगर बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग व जिला बाल संरक्षण अधिकारी आंचल त्यागी ने सभी बच्चों में किट बांटी और उन्हें प्रयोग करने की विधि भी बताई


। उन्होंने बताया कि बच्चों को स्वच्छता व कोरोना के प्रति जागरूक किया जाए और कोरोना महामारी से बचाया जाए। बच्चों को मास्क सामाजिक दुरी स्वछता के महत्व के बारे में बताया गया सभी बच्चों को किट देते हुए उसके प्रयोग के बारे में बताया की इस कोरोना काल में स्वछता ही सुरक्षा है मास्क और दो गज की दुरी से अपने आप को और दूसरों को बचाया जा सकता है। 
जिला बाल सरंक्षण अधिकारी आंचल त्यागी ने बताया कि जब तक वैक्सीन नहीं आती मास्क ही सुरक्षा चक्र है, हमें अपना सुरक्षा चक्र मजबूत करना है, महिला एवं बाल विकास विभाग का लक्ष्य है कि बालकुंज में रह रहे सभी बच्चे अपने को सुरक्षित महसूस करे। जिला बाल सरंक्षण अधिकारी आंचल त्यागी ने बताया कि विभाग द्वारा बच्चों के विकास के लिए बहुत से कार्यक्रम चलाए हुए है, बच्चों का संरक्षण करना हमारी प्राथमिकता है व इस प्रकार के स्वच्छता किट वितरण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे। इस दौरान जिला बाल सरंक्षण अधिकारी आंचल त्यागी, बालकुंज इंचार्ज मोना, मोनिका, दीपिका आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad