कविता लेखन में नीतू और योगा में मुस्कान ने मारी बाजी।।
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जीएनजी कॉलेज ने चलाया स्वच्छ भारत क्लीन सिटी अभियान।।
यमुनानगर, 5 अक्तूबर ( ): संतपुरा स्थित गुरू नानक गल्र्स कॉलेज में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट की ओर से स्वच्छ भारत क्लीन सिटी अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डॉ वरिन्द्र गांधी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानना था कि साफ-सफाई, ईश्वर भक्ति के बराबर है और इसलिए उन्होंने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा दी थी और देश को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता ने ‘स्वच्छ भारत’ का सपना देखा था। जिसके लिए वे चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसी के चलते हर वर्ष महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कॉलेज में देश की स्वच्छता को मद्देनजर रखते हुए मुहीम चलाई जाती थी, लेकिन इस बार छात्राओं को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाना भी हमारा कर्तव्य बनता है। इसलिए ही ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवाई गई है। विभागाध्यक्ष नीना गोयल ने बताया कि इस मुहीम के तहत कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी मेडिकल और नॉन मेडिकल की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। डॉ. प्रभजोत कौर ने बताया कि प्रतियोगिताओं के परिणाम ऑनलाइन घोषित किए गए। इस दौरान डॉ प्रभजोत कौर, डॉ निरूपमा सैनी, डॉ आरती सैनी और दीपिका ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय की अमनप्रीत प्रथम, बीएससी द्वितीय की मधु सैनी द्वितीय और बीएससी तृतीय की रेशमा तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय की प्रभजोत कौर और मीना प्रथम, बीएससी द्वितीय की प्राची और निहारिका द्वितीय और बीएससी तृतीय की श्रेया और बीएससी द्वितीय की हरजश्न तृतीय स्थान पर रही। कविता लेखन में नीतू प्रथम और योगा में मुस्कान प्रथम रही। कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल पूनम कौर आहलूवालिया ने अभियान के सफल आयोजन पर विभाग के सभी स्टाफ सदस्यों को और सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सभी छात्राओं को स्वच्छता का संदेश दिया और अपने आस-पास का वातावरण साफ रखने के लिए प्रेरित किया।




