अनलॉक में भी मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाए रखना है जरूरीः गांधी
गुरू नानक गल्र्स कॉलेज में कॉविड-19 से सतर्कता बरतने की ली गई शपथयमुनानगर, 14 अक्तूबर: संतपुरा स्थित गुरू नानक गल्र्स कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया
। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डॉ वरिन्द्र गांधी के निर्देशन में डॉ मीनाक्षी गुप्ता ने सभी शैक्षनिक और गैर शैक्षनिक स्टाफ सदस्यों को कॉविड-19 से सतर्कता बरतने तथा इससे जुडे़ खतरे को हमेशा ध्यान में रखने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध किया। इस अवसर पर मौजूद सभी सदस्यों को कोरोना से बचाव संबंधी हिदायतों की पालना करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल पूनम के आहलूवालिया ने कॉविड-19 महामारी से बचाव को लेकर सरकार द्वारा चलाए गए जन आंदोलन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी से मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने और हाथों को नियमित रूप से साबुन से साफ करने के लिए आग्रह किया। कॉलेज निदेशक डॉ वरिन्द्र गांधी ने कहा कि अनलॉक में भी हमें कोविड-19 से संबंधित सभी सावधानियों को उचित तरीके से अपने व्यवहार में उतारना है। इस मौके पर डॉ प्रभजोत कौर, डॉ नीना गोयल, उमा शर्मा, सीमा शर्मा, डॉ निरूपमा सैनी, डॉ मधु, डॉ अनु अतरेजा, डॉ आरती सिंह, कुलजीत कौर, डॉ रचना, डॉ रमनीत कौर, डॉ दिलशाद, कुलजीत, डॉ मीनाक्षी गुप्ता, डॉ गीतू खन्ना, डॉ लक्ष्मी गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।


