यमुनानगर, 9 अक्तूबर( )अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने अपने कार्यालय में गऊशालाओं के प्रबंधकों व अधिकारियों की बैठक ली।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला में अभी भी आवारा गाय अक्सर देखने को मिलती है। उन्होंने जिला की गऊशालाओं के प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वह 20-20 आवारा गायों को अपनी गऊशाला में रखे। उन्होंने बताया कि गऊशाला दामला, शहजादवाला, छछरौली, सढ़ौरा के प्रबंधकों ने गऊशाला के लिए सूखे चारे , ट्रैक्टर ट्राली व शैड की व्यवस्था की मांग की। उन्होने गऊशालाओं के प्रबंधकों को आश्वासन दिया कि जल्द ही यह सभी मांगे पूरी कर ली जाएंगी।
इस अवसर पर सुशील आर्य एडवोकेट, गौरव गुप्ता हरियाणा गऊ सेवा आयोग , गऊशाला के सदस्य शोभा दास, सौरभ सिंगला, अरूण, रणजीत, और जिला के अधिकारी उपस्थित थे।

