Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-खुले में कचरा डालने वालों को रोकने के लिए नगर निगम की ओर से अनोखा प्रयोग किए गया है कचरा प्वाइंट खत्म कर नगर निगम ने बनवाई रंगोली, दिया स्वच्छता का संदेश

कचरा प्वाइंट खत्म कर नगर निगम ने बनवाई रंगोली, दिया स्वच्छता का संदेश



।।

खुले में कचरा फेंकने वालों को रोकने को नगर निगम का अनोखा प्रयोग।।

डोर टू डोर कूड़ा ढोने वाले वाहनों में कूड़ा डालने का किया आह्वान।।

खुले में कचरा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी।।

यमुनानगर:-खुले में कचरा डालने वालों को रोकने के लिए नगर निगम की ओर से अनोखा प्रयोग किए गया है। नगर निगम ने शहर के ऐसे कचरा प्वाइंट खत्म किए है, जहां पर लोग खुले में कचरा फेंकते है। इन प्वाइंटों को खत्म कर नगर निगम द्वारा वहां पर स्वच्छता का संदेश देने वाली रंगोली बनाई है। ताकि खुले में कचरा डालने वाले यह संदेश देख यहां पर कूड़ा न डाले। निगम अधिकारियों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने कूड़ा केवल डोर टू डोर कूड़ा ढोने वाले वाहनों में ही डाले। खुले में कचरा डालने वालों पर नगर निगम द्वारा अब कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह (आईएएस) के निर्देशानुसार मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन के नेतृत्व में इन कूड़ों प्वाइंटों को खत्म किया गया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने मॉडल टाउन में सुविधा मॉल के सामने, छोटी लाइन पर जीएनजी कॉलेज के पास, मधु चौक के नजदीक समेत शहर के कई स्थानों पर खुले में लगे कूड़े के ढेरों की सफाई कर वहां से कूड़ा प्वाइंट खत्म किए। इसके बाद यहां पर सक्षम कर्मियों के सहयोग से स्वच्छता का संदेश देनी वाली रंगोली बनाई गई। रंगोली में स्वच्छ भारत, सुंदर भारत, एक कदम स्वच्छता की ओर, स्वच्छता अपनाओं, अपने घर को सुंदर बनाओं, विकसित राष्ट्र की हो कल्पना, अब हमें है स्वच्छ बनना,  घर-समाज को रखो साफ, भविष्य नहीं करेगा वरना माफ़, तभी आएगा नया सवेरा, जब होगा साफ-सुथरा समाज हमारा आदि स्लोगन बनाकर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन ने कहा कि शहर को स्वच्छ व साफ रखने के लिए उनकी टीम लगी हुई है। उनका मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ बनाना है। स्वच्छता को लेकर नगर निगम की ओर से शहर के मुख्य स्थानों पर बने कूड़ा प्वाइंटों को खत्म किया जा रहा है। इन स्थानों को खत्म करके यहां पर आकर्षक रंगोली बनाई जा रही है। ताकि खुले में कचरा डालने वाले यह रंगोली देख खुद शर्मसार हो और खुले में कचरा न डाले। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे कूड़ा डालने के लिए केवल डोर टू डोर कूड़ा ढोने वाले वाहनों का ही इस्तेमाल करें। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि फिर भी कोई व्यक्ति खुले में कूड़ा डालेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

खुले में कचरा फेंकने वालों पर रखी जा रही नजरः-मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन ने बताया कि चेतावनी के बाद भी कुछ लोग खुले में कूड़ा डाल रहे है। घर के बाहर वाहन आने के बाद भी लोग खुले में कचरा फैंक रहे है, जा‌े कि गलत है। खुले में कचरा फेंकने वाले ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए नगर निगम की टीमें बनाई हुई है। वहीं, सक्षम कर्मी भी ऐसे लोगों पर नजर रखें हुए है। भविष्य में यदि कोई खुले में कचरा फेंकते मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हर की स्वच्छता को लेकर उठाए जा रहे अहम कदमः-मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन ने बताया कि शहर की स्वच्छता को लेकर नगर निगम द्वारा अहम कदम उठाए जा रहे है। दिन के अलावा रात को भी शहर के व्यस्त स्थानों की सफाई की जा रही है। बढ़ने प्रदूषण को रोकने के लिए पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। ट्विनसिटी की सफाई को लेकर सफाई निरीक्षकों की टीमों का गठन किया गया है। वहीं, स्वच्छ हरियाणा एप्प के माध्यम से लोगों की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है।

:-कूड़ा प्वाइंट को खत्म कर रंगोली बनाते सक्षम कर्मी।।

केप्शन:-कूड़ा प्वाइंट को खत्म कर बनाई गई रंगोली का निरीक्षण करते नगर निगम सेनेटरी इंस्पेक्टर


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad