Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-नगर निगम ने किराया न देने पर मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए मीरा बाई बाजार की दस दुकानों को सील कर दिया

किराया न देने पर नगर निगम ने मीरा बाई बाजार की दस दुकानें की सील

40 लाख रुपये रूका हुआ था दस दुकानों का किराया, चार बार नोटिस देने पर भी जमा नहीं करवाने पर निगम ने की कार्रवाई

मेयर से मिलकर 25 प्रतिशत किराया जमा कर दुकानदारों ने खुलवाई सील

बकाया राशि दस प्रतिशत प्रतिमाह की किस्त के हिसाब से देने पर बनी सहमति

यमुनानगर:-नगर निगम ने किराया न देने पर मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए मीरा बाई बाजार की दस दुकानों को सील कर दिया




। इन दुकानों पर लगभग  40 लाख रुपये किराया रूका हुआ है। दस साल से दुकानदार इन दुकानों का किराया जमा नहीं करवा रहे थे। नगर निगम की ओर से दुकानदारों को किराया जमा करवाने के लिए चार बार नोटिस दिया जा चुका है। बावजूद इसके दुकानदार किराया जमा नहीं करवा रहे थे। मंगलवार सुबह नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन दस दुकानों को सील कर दिया। दुकानें सील देखकर बाजार के सभी दुकानदार मेयर मदन चौहान से मिले। यहां उन्होंने दुकानों की सील खुलवाने की मांग की। जिसपर मेयर चौहान ने उन्हें 25 प्रतिशत एकमुश्त किराया जमा करवाने और बकाया राशि दस प्रतिशत प्रतिमाह की किस्त में जमा करवाने की बात कहीं। इस पर दुकानदार मान गए। इसके बाद 25 प्रतिशत किराया जमा करने के बाद दुकानों की सील खोली गई। निगम अधिकारियों का कहना है कि दुकानों का किराया न देने व प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों पर निगम द्वारा कार्रवाई जारी रहेगी। जल्द ही अब नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों की प्रॉपर्टी सील करने की कार्रवाई करेगा।

बॉक्स

आयुक्त के निर्देशों पर की कार्रवाई, चार बार ‌निगम दे चुका था नोटिसः

नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह (आईएएस) के निर्देशों पर लंबे समय से  किराया जमा न करने वाले दुकानदारों की दुकानें सील करने के लिए मंगलवार सुबह क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम भवन निरीक्षक दिनेश गर्ग, निगम अभियंता जगबीर मलिक, किराया सहायक देशराज, अजय कुमार व अन्य का शामिल किया गया। नगर निगम की यह टीम सुबह मीरा बाई बाजार में पहुंची। यहां टीम ने लगभग दस सालों से किराया जमा न करवाने वाले बकायादार दुकानदारों की दस दुकानें सील कर दी। क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया ने बताया कि सील की गई दुकानों के किरायादारों पर लगभग 40 लाख रुपये की राशि बकाया है। इन बकायादारों को नगर निगम द्वारा चार बार नोटिस दिया जा चुका था। इसके बाद भी इन दुकानदारों ने किराया जमा नहीं करवाया। बार बार नोटिस देने के बावजूद किराया जमा न करवाने पर नगर निगम की ओर से सीलिंग की कार्रवाई की गई।

बॉक्स

जारी रहेगी सीलिंग की कार्रवाई, अब अन्य दुकानें होंगी सील, प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वालों की प्रॉपर्टी होगी सीलः 

क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया ने बताया कि किराया जमा न करवाने वाले बकायादारों पर अब लगातार कार्रवाई की जाएगी। मीरा बाई बाजार के बाद शहर के अन्य बकायादार दुकानदारों की दुकानों को सील किया जाएगा। साथ ही उन व्यक्तियों की संपत्ति भी सील की जाएगी। जिसका प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। नगर निगम की अगली कार्रवाई वर्कशॉप रोड, बस स्टैंड, शिवाजी मार्केट स्थित उन दुकानों व प्रतिष्ठानों पर की जाएगी। जिनका किराया व प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। निगम की सीलिंग की कार्यवाही से बचने के लिए बकायादार अपना किराया व प्रॉपर्टी टैक्स जल्द से जल्द जमा करवाएं।

बॉक्स

सीलिंग कार्रवाई के बाद मेयर से मिले दुकानदार, जमा करवाया 25 प्रतिशत किरायाः

नगर निगम की कार्यवाही के बाद मीरा बाई बाजार के दुकानदार प्रधान प्रेम सागर व नरेश सागर की अध्यक्षता में मेयर मदन चौहान से मिले। यहां उन्होंने सील की गई दुकानों का खोलने की मांग की। मेयर मदन चौहान ने उन्हें किराया जमा करवाएं बिना सील खोलने से मना किया। इसके बाद दुकानदारों ने 25 प्रतिशत किराया जमा करवाने और बकाया राशि किस्तों में जमा करवाने की मांग की। जिसपर मेयर चौहान ने उन्हें 25 प्रतिशत किराया एकमुश्त और 10 प्रतिशत किराया प्रतिमाह जमा करवाने को कहा। इसके बाद दुकानदारों ने 25 प्रतिशत किराया जमा करवाया। जिसके बाद दुकानों की सील खोली गई।



फोटोः 


किराया न देने पर मीरा बाई बाजार की दुकानें सील करती नगर निगम की टीम


मेयर मदन चौहान से बातचीत करते दुकानदार

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad