यमुनानगर:-किराये के मकान में जला मिला आटो चालक का शव
December 27, 2020
0
यमुनानगर:-किराये के मकान में जला मिला आटो चालक का शव
- पडोसी ने देखा तो पुलिस को दी सूचना
यमुनानगर, 26 दिसंबर (): एक आटो चालक का शव मकान में जला हुआ मिला। जब पडोसी वहां से गुजरा और कमरे से धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना फर्कपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। मौके पर फोरेसिंग टीम को बुलाया गया, जिन्होंने आस पास से तथ्य जुटाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फर्कपुर की तारापुरी कालोनी में 30 वर्षीय गौरव आहूजा किराये के मकान में रहता था। वह शराब पीने का आदी था। बताया जा रहा है कि गौरव की शादी पांच साल पहले हुई थी, लेकिन करीब ढाई साल पहले उसकी पत्नी चली गई थी। उसके बाद से वह तारापुरी कालोनी में किराये के मकान में रहता और आटो चलाता था। वह रात को शराब पीकर आया और आटो खडा कर कमरे में चला गया। रात को उसने बीडी पी और नशे में बीडी से उसके कपडों में आग लग गई। नशे में होने के कारण वह उठ नहीं पाया और पूरा कमला भी जल चुका था। सुबह पडोसी वहां से निकला तो कमरे से धुंआ उठता देख इसकी सूचना फर्कपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेसिंग टीम को बुलाया गया। टीम ने आस पास से तथ्य जुटाए। मृतक के पिता पवन आहूजा का कहना है कि उसका बेटा अलग रहता है। किसी कारणवंश कमरे में आग लग गई। जिससे उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया।
Tags

