Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर, 30 दिसम्बर( )-उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया

यमुनानगर, 30 दिसम्बर(     )-उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया


। जिसमें पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित की गई। इसके अतिरिक्त आज की बैठक में कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी किए गए शिक्षुता सम्बंधी नए शैडयूल अनुसार शिक्षुक लगाने बारे उपायुक्त ने सभी निजि प्रतिष्ठïानों से आग्रह किया कि विभिन्न प्रतिष्ठानों पर लगे शिक्षुकों को निर्धारित रेट अनुसार छात्रवृति की अदायगी ऑनलाईन करना तथा प्रतिपूर्ति क्लेम बिलों की निर्धारित अवधि में त्रिमासिक स्तर पर भेजने बारे निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठïानों के प्रतिनिधियों की वर्कशाप लगाई जाए जिसमें राजकीय आईटीआई द्वारा एनएपीएस स्कीम की जानकारी प्रदान की जाए और एनएपीएस स्कीम अनुसार उद्यौगों को मिलने वाले लाभों के बारें में उन्हें जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि फ्रेशर आईटीआई छात्र को 7000 रूपये मासिक तथा एक वर्ष का कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को 7700 रूपयें इसके अलावा दो वर्ष का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को 8050 रूपये छात्रवृति दी जाएगी।
इस अवसर पर जिला उद्यौग केन्द्र कें सहायक निदेशक दीपक नरवाल,  राजकीय आईटीआई के प्रिंसीपल अक्षय कुमार, प्लेसमैंट अधिकारी डीपी लूथरा, जूनियर प्लेसमैंट अधिकारी निर्मल, वीपी वालिया तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ जिले में स्थित औद्योगिक ईकाईयों के प्रतिनिधि, प्लाईवुड एसोसिएशन के प्रधान जेके बिहानी, ऑरयंटल इंजीनियरिंग वक्र्स से संजीव कुमार व चंद्रपुर वक्र्स से ललित मेहता उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad