यमुनानगर:-हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने सुनी जगाधरी में उद्योगपतियों की समस्याएं
December 03, 2020
0
यमुनानगर:-हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने सुनी जगाधरी में उद्योगपतियों की समस्याएं, जगाधरी शहर के उद्योगपतियों ने जगाधरी क्लब में व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया, बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग पहुंचे, बैठक में पहुंचने पर शहर के उद्योगपतियों ने चेयरमैन रामनिवास गर्ग का फुलों का बुके भेंटकर स्वागत किया, हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास ने व्यापारियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि मैं स्वयं भी व्यापारी हूँ,मुझे व्यापार व उद्योगपतियों के समक्ष आने वाली परेशानियों के बारे में पता है , उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करवाया जाएंग, चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने कहा कि व्यापारियों के कल्याण के लिए भाजपा की हरियाणा सरकार ने बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई हैं जिनसे जुड़कर व्यापारी भाइयों को अत्यधिक लाभ पहुंच रहा है ,चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने कहा कि ईज आफ डुइंग बिजनेस की श्रेणी में हरियाणा पूरे भारत में काफी ऊंचे स्थान पर अपनी जगह बना रहा है,उन्होंने कहा कि हरियाणा का व्यापारी बहुत मेहनत व ईमानदारी के साथ कार्य कर रहा है,व्यापारी भाईयों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी नहीं आने दी जाएगी, हरियाणा की भाजपा सरकार व्यापार को बढ़ाने के लिए बहुत सी सुविधाओं को प्रदान कर रही है,व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ही हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है इस दौरान यमुनानगर भाजपा मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा,सजल जैन,पवन सोनी,सुशील गर्ग,भारत गर्ग,अर्किंदेर सिंह भट्टी,अजय अरोडा,पारससेठी,तरुण गोयल,देविंदरगुप्ता,रणजीत सिंह,अश्वनी गोयल ,व्यासगोयल,नरेश कम्बोज व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहे
Tags



