यमुनानगर:-उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने उतरप्रदेश के गोरखपुर जिले से 24 फरवरी 2019 को की थी। इस योजना के अन्तर्गत सभी किसानों को दो-दो हजार रूपये की तीन किस्तों के माध्यम से वर्ष में 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है
December 26, 2020
0
यमुनानगर, 25 दिसम्बर( )उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने उतरप्रदेश के गोरखपुर जिले से 24 फरवरी 2019 को की थी। इस योजना के अन्तर्गत सभी किसानों को दो-दो हजार रूपये की तीन किस्तों के माध्यम से वर्ष में 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है ।
उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत दिसम्बर-2020 से मार्च 2021 तक की अवधि की 2000/- रू0 कि किस्त 25 दिसम्बर 2020 को दोपहर 12 बजे माननीय प्रधानमन्त्री द्वारा सुसाशन दिवस के अवसर पर किसानों के खाते में पहुंचाई जा चुकी है । इस कार्यक्रम का प्रसारण सभी राष्ट्रीय टीवी चैनलों पर सीधे तौर पर किया गया तथा किसानों ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अपने गांव में ही देखा तथा विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 25 दिसम्बर-2020 को ग्राम सभाओं का आयोजन भी किया गया ।
उप कृषि निदेश्क डॉ0 जसविन्द्र सिंह ने बताया कि हरियाणा के 18 लाख किसान व भारत के 9 करोड़ किसान इस योजना से लाभवन्ति हो रहे है इस राशि से किसान अपनी रोजमरा की आने वाली जरूरतो व खेती पर होने वाले खर्चे को कम कर सकता है या पूर्ति कर सकता है । इस योजना के तहत जिला यमुनानगर में अब तक 65115 किसानों ने पंजीकृत कराया है।
Tags


