यमुनानगर:-देश भर में खेती और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने और किसान को देश और वैश्विक स्तर, अलग पहचान देने के लिए आपने जो कृषि कानून लेकर आए है वो निश्चित ही किसान और किसानी से जुड़े लोगों के जीवन में एक बेहतर बदलाव लेकर आएंगे:भारतीय किसान यूनियन गुणी प्रकाश।।
December 04, 2020
0
यमुनानगर:-देश भर में खेती और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने और किसान को देश और वैश्विक स्तर, अलग पहचान देने के लिए आपने जो कृषि कानून लेकर आए है वो निश्चित ही किसान और किसानी से जुड़े लोगों के जीवन में एक बेहतर बदलाव लेकर आएंगे:भारतीय किसान यूनियन गुणी प्रकाश।।
भारतीय किसान यूनियन के नेता गुणी प्रकाश ने आज उपायुक्त मुकुल कुमार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम लिखा ज्ञापन सौपा जिसमें लिखा है कि देश के बड़े किसान नेताओं और किसान युनियन ने बहुत पहले ही किसानों के लिए उसकी फसल अपनी मर्जी से बेचने की मांग की थी ताकि किसानों को अपनी फसल को बेचने की आजादी हो जिसकों आपने पूरा कर दिया है। वर्तमान सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून हमें एक तरह की किसान को आजादी दे रहे है। किसान मंडियों में फसल बेचे या मंडियों के बाहर अपने मर्जी के करार किए गए मूल्य पर सब तरह की छुट किसान के पास है इतना ही नही ये कानून किसान की शर्तो पर अनुबंध करके अपनी खेती को मांग के हिसाब से करने की स्वतंत्रता प्रदान करते है । हम अपनी शर्तो पर कम्पनी को फसल बेच सकते है आज किसान के लिए पुरानी प्रथाओं पर खेती करने और अपने आर्थिक व्यवहारों को रखने के लिए कोई मजबूर नही करेंगा। आज किसान आपका धन्यवादी है जो आपने ये कानून बनाकर किसान के कल्याण की तरफ कदम रखे है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कुछ लोग राजनैतिक स्वार्थ के लिए इन किसान हितैषी कानूनो का विरोध कर रहे है। हम ऐसे लोगों का समर्थन नही करते।
Tags