यमुनानगर:-हाईवे पर जाम न लगे व दुर्घटना धुंध के कारण दुर्घटना न हो इसको लेकर यातायात पुलिस ने हाईवे पर से बाइक राइडर को हरी झंडी दी है।
December 03, 2020
0
यमुनानगर:-हाईवे पर जाम न लगे व दुर्घटना धुंध के कारण दुर्घटना न हो इसको लेकर यातायात पुलिस ने हाईवे पर से बाइक राइडर को हरी झंडी दी है। यह हाईवे पर तैनात रहेगी, जो रादौर से लेकर कलेसर बॉर्डर तक उचित दूरी पर गश्त करती रहेगी । यह जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से 6 बाइक राइडर मिली है। जिन पर 24 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। या कर्मचारी दिन-रात इन बाइक राइडर पर तैनात रहेंगे और अपने एरिया में गस्त करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि यदि हाईवे पर कोई वाहन खराब हो जाता है तो तुरंत राइडर मौके पर पहुंचेगी और वहां पर ट्रायंगल लगाकर वाहनों को पास करवाएगी । इसके अलावा जब तक वह खराब हुआ वाहन ठीक नहीं हो जाता राइडर मौके पर तैनात रहेगी।
हो सकता है हादसा इसलिए उठाया कदम - थाना प्रभारी संदीप
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में कोहरा बढ़ने लगा है सुबह शाम कोहरे की वजह से हादसे होते हैं । इसी को देखते हुए बाइक राइडर को हाईवे पर लगाया गया है। यदि कोई वाहन खराब हो जाता है तो पीछे से आ रहे हैं वाहनों को खराब हुआ वाहन दिखाई नहीं देता और वह उसके में दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। इसी को देखते हुए यह बाइक राइडर मौके पर पहुंच जाएगी और वहां पर ट्रायंगल लगाकर तैनात रहेगी । इसके अलावा वाहनों को लाइट व अन्य माध्यमों से पास भी करवाएंगे। जिससे हादसों में गिरावट आएगी।
हादसों में आएगी कमी -
थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि आधा दर्जन बाइक राइडर की लगातार व्यस्त होने से हाईवे पर हो रहै हादसो में गिरावट आएगी और लोग भी सुरक्षित सफर महसूस करेंगे इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार यह कदम उठाया गया है
Tags




