यमुनानगर:-दो बाइक चोर गिरफ्तार कर चोरी की तीन बाइक बरामद
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए अपराध शाखा--1 की टीम ने बाइक चोरी के मामले में दो बाइक चोर गिरफ्तार किए हैं। जिनसे तीन बाइक चोरी की वारदातों खुलासा हुआ है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बाडी माजरा पुल से होते हुए चोरी की बाइक पर दो आरोपी यूपी की तरफ जाएंगे। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राजेश राणा, मनोज वालिया, एएसआई रवि प्रकाश, आजाद की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर दो आरोपियों को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी रोहित व आजाद नगर निवासी आकाश उर्फ बिल्ला के नाम से हुई। आरोपी ने पूछताछ में तीन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। आरोपियों से चोरी की तीन बाइक भी बरामद हुई है। इंचार्ज ने बताया कि 28 दिसंबर को पांजूपुर निवासी अनिल रेलवे स्टेशन के पास काम से गया था। आरोपियों ने दुकान के बाहर से उसकी बाइक चोरी की ली।16 दिसंबर को बरसान निवासी अशोक खेडा महोल्ला में काम से आया था। आरोपियों ने वहां से उसकी बाइक बरामद कर ली। वही आरोपियों ने नेहरू पार्क के बाहर से 26 दिसंबर फतेहपुर निवासी तरणजीत की बाइक भी चोरी की थी। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

