यमुनानगर:-पति पत्नी के विवाद के चलते पति रविन्द्र ने ससुराल में आकर बीती देर रात लगभग 2 बजे पत्नी लक्ष्मी और साली सीमा के ऊपर तेल छिड़ककर आग लगा दी।
जिससे वे दोनों बुरी तरह झुलस गई और मकान में भी आग लग गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। जिस के चलते घर के बाहर लोग इकट्ठा हो गए। लोगों को इकठ्ठा होता देख रविन्द्र ने अपने ऊपर भी तेल छिड़ककर आग लगा ली। इस तीनों को तुरंत ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया। लेकिन रविंद्र की हालत को देखते हुए उसे रात 3 बजे ही पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जबकि लक्ष्मी व सीमा का यही पर नागरिक अस्पताल जगाधरी में इलाज जारी है। घटना की जानकारी देते हुए ने लक्ष्मी की माँ ने बताया की मेरा दामाद रविन्द्र यूपी के थानाभवन का रहने वाला है। और पिछ्ले तीन महीने से उसका अपनी पत्नी लक्ष्मी से विवाद चल रहा था और जिसके खिलाफ एक केस थाना भवन में भी दर्ज है। और उसकी अभी जांच चल रही है। उसने बताया कि कल शाम को रविन्द्र यहां पर आया और उसने हमें धमकी दी कि आज रात को वह अपनी पत्नी लक्ष्मी और तुम सब को जला दूंगा। और इसी घटना को उसने देर रात 2 बजे अंजाम दे दिया । मकान में चारों तरफ फैल गई जिसमें घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसमें मेरी बेटी लक्ष्मी और छोटी बेटी सीमा बुरी तरह झुलस गई। उस समय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई तो रविन्द्र ने भी अपने आप पर भी तेल छिड़क लिया और खुद को भी आग लगा ली । जिससे वह भी बुरी तरह झुलस गया । उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे देर रात 3 बजे ही पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है और मेरी दोनों बेटियों का इलाज यहां नागरिक अस्पताल जगाधरी में हो रहा है। गांधीनगर पुलिस थाना के प्रभारी ने बताया कि पीडित लक्ष्मी के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। और पुलिस की एक टीम रविंद्र के बयान लेने के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेज दी गई है। और पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है ।