यमुनानगर:-गुरु नानक खालसा कॉलेज के बीएससी स्पोट्र्स द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी सचिन गुप्ता ने उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के अंतर्विश्वविद्यालय तीरदाजी के रिकर्व वर्ग मे आयोजित अखिल भारतीय चयन प्रक्रिया मे शानदार प्रदर्शन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर कॉलेज और प्रदेश का नाम रोशन किया
है।
अपने अभिभावकों के साथ कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ मेजर हरिन्दर सिंह कंग ने पूरे कॉलेज परिवार के साथ सचिन गुप्ता और उनके पिता श्रवण कुमार गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉ मेजर कंग ने बताया कि सचिन प्रारंभ से ही तीरंदाजी के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के सौजन्य से सचिन को तैयारी करने के लिये अठ्ठारह हजार रुपये छात्रवृत्ति के लिए दिए गए थे। उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय उक्त चयन प्रक्रिया में सचिन ने 684 अंक लेकर न केवल शानदार प्रदर्शन किया बल्कि नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है। अब सुमित चीन के चेन्ग्दू में 18 से 29 अगस्त तक होने वाली विश्व युनिवर्सिटी चैंपियनशिप मे भाग लेकर भरतीय विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधित्व करेंगे।इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंध समिति के संरक्षक सरदार भूपेन्द्र सिंह जौहर और अध्यक्ष सरसरदार रणदीप सिंह जौहर ने सचिन सहित कॉलेज के खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापकों को बधाई और शुभकामनाएं दिया है। इस अवसर पर विभाग अध्यक्षा डॉ अमृता प्रीतम, डॉ पीके मलिक, डॉ रंजीत सिंह, डॉ संजय अरोड़ा, डॉ आरएस वोहरा, डॉ विनय चंदेल और भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षक सरदार सुखचैन सिंह भी मौजूद रहे।

