यमुनानगर:-हरियाणा की भाजपा सरकार ने 155645 करोड रुपए का बजट पेश करके एक ऐतिहासिक सराहनीय कार्य किया है यह शब्द कैबिनेट शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहे।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिनके पास वित्त मंत्रालय भी है। उन्होंने विधान सभा में हरियाणा का बजट पेश किया, बजट का स्वागत करते हुए हरियाणा सरकार में कैबिनेट शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बजट में 18410 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इससे हरियाणा में शिक्षा के नए आयाम स्थापित होंगे इसी प्रकार वन विभाग के लिए 44
![]() |
3 करोड़ रूपये, पर्यटन विभाग के लिए 113 करोड़ रूपये व कला व संस्कृति विभाग के लिए 19 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि बजट में पोंटा साहिब से कलेश्वर तक यमुना नदी के प्रवाह क्षेत्र पर हथिनी कुंड बैराज की अपस्ट्रीम में एक बांध बनाने का प्रस्ताव है इसके अतिरिक्त पवित्र सरस्वती नदी के पुनरुद्धार के लिए गैर मानसून के दौरान 1680 हेक्टेयर मीटर की शोध गतिशील भंडारण क्षमता के साथ आदिबद्री ,सोम सरस्वती बैराज और सोम सरस्वती जलाशय के निर्माण की एक परियोजना सरकार के विचाराधीन हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुढ़ापा पैंशन में 250 रूपये की वृद्धि करते हुए एक अप्रैल से बुढ़ापा पैंशन 2500 रूपये प्रति महीने करने की मंजूरी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि 50000 युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरियाँ देने का भाजपा सरकार का लक्ष्य है।यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में कृषि क्षेत्र व किसानों के लिए की गई घोषनाओ का वो स्वागत करते है,किसानों की सिंचाई के लिए 5081 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है,125 नई मृदा जांच प्रयोगशाला स्थापित होंगी। किसानों के लिए किसान मित्र योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि अदालतों में केस लडने के लिए अनुसूचित जाति के लोगों को दी जाने वाली सहायता राशि 11000 रुपये से बढ़ाकर 22000 रुपये की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है,यह बजट विकास का बजट है। परिवहन के लिए 2408 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है ताकि आम जनता को परिवहन के आरामदायक साधन मुहैया कराए जा सके। मुख्य मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रगति पथ पर अग्रसर है।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि हरियाणा का 2021-22 का बजट कोविड 19 से उत्पन्न अप्रत्याशित वैश्विक संकट के साये और ऐसी चुनौतियों के बीच तैयार किया गया है जो पहले कभी सामने नहीँ आई,पूंजी निवेश के माध्यम से हरियाणा की अर्थव्यवस्था को सदृड़ बनाना इस वर्ष के बजट का मुख्य केन्द्र बिंदु है,यह बजट किसानों की आय बढ़ाने, फसल विविधीकरण तथा जल सरंक्षण के माध्यम से बुनियादी ढांचा मजबूत करना है। हरियाणा के प्रति व्यक्ति की आय में वृद्धि हुई है। भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला व सुरेंद्र बनकट ने हरियाणा के बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बजट से समाज के गरीब एवं कमजोर वर्ग का उत्थान होगा, पशुपालन डेयरी,मत्स्य पालन,बकरी पालन,सहकारिता आदि पर विशेष ध्यान दिया गया है।




