यमुनानगर:-मेयर ने शहर में किए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का निरीक्षण,कार्यों में तेजी लाने व उच्च गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल करने के दिए निर्देश
यमुनानगर:-नगर निगम की ओर से टिवनसिटी में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हर वार्ड में पक्की गलियों, नालियां, सीवरेज लाइन, नालों, सामुदायिक केंद्रों, पार्कों की व्यवस्था व अन्य निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसी को लेकर मेयर मदन चौहान स्वयं इन निर्माणाधीन कार्यों को औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को कड़े निर्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को मेयर मदन चौहान ने वार्ड नंबर सात, आठ व नौ में करवाएं जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों व ठेकेदारों को निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए।मेयर मदन चौहान, एक्सईएन रवि ओबरॉय व अन्य के साथ सबसे पहले वार्ड नंबर आठ के मॉडल टाउन में जब्बी वाला गुरुद्वारा के नजदीक निर्माणाधीन सड़क पर पहुंचे। इंटरलॉकिंग टाइलों से बन रही इस सड़क की गुणवत्ता जांचने के लिए मेयर चौहान ने खुद टाइलों को उखाड़कर उनकी जांच की। साथ ही टाइलों के नीचे डाली जा रही सामग्री को जांचा। यहां टाइलों के नीचे पुराना गटका डाला हुआ मिला। मेयर चौहान ने एक्सईएन को संबंधित जेई को नोटिस देने व ठेकेदार की पैमेंट में कटौती करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासी मनीष मलिक व विक्रम शर्मा इसके बाद मेयर चौहान वेयरहाउस गोदाम के नजदीक बनाए गए एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फेसिलिटी) अर्थात तकनीकयुक्त कचरा निस्तारण प्लांट पर पहुंचे। यहां का निरीक्षण करने के बाद मेयर चौहान ने जिमखाना क्लब के पास सेक्टर 17 से आ रहे बड़े नाले की सफाई का जायजा लिया। नाले की सफाई कर रहे कर्मचारियों को नालों की गहराई तक सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही छोटी लाइन पर निकल रहे रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। आम जन को राहत दिलाने के लिए मेयर चौहान ने निगम अधिकारियों को सड़क के सुदृढ़ीकरण के कार्य को जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। मेयर चौहान ने क्षेत्रवासियों को नाले की दिशा सही करने व जल्द से जल्द निर्माणाधीन सड़क का काम पूरा करने का आश्वासन दिया। पार्षद राम आसरे व एक्सईएन रवि ओबरॉय के साथ मेयर चौहान हुडा सेक्टर 17 के श्मशान घाट के पास पहुंचे। यहां 2.93 करोड़ की लागत से की जा रही नाले की मरम्मत व कवर करने के कार्य का निरीक्षण किया। मेयर चौहान ने अधिकारियों को काम पूरा होने के बाद मलबा साथ के साथ उठाने के भी निर्देश दिए। इसके बाद मेयर चौहान ने जेई नरेंद्र के साथ करोड़ों रुपये से निर्माणाधीन सुंदर नगर व कालिंदी कॉलोनी की गलियों का जायजा लिया। यहां उन्होंने कॉलोनी के लोगों से निर्माण कार्यों में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता के बारे में पूछा। लोगों ने मेयर चौहान का सामग्री की गुणवत्ता सहीं होने की बात कहीं। निगम अधिकारियों को मेयर चौहान ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर के विकास को लेकर नगर निगम गंभीर है। हर वार्ड में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि यदि किसी भी निर्माण कार्य में कोई गड़बड़ी की जा रही है तो वे इसकी शिकायत उन्हें कर सकते हैं। संबंधित ठेकेदार व अधिकारी पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।