यमुनानगर: आज सांझा रेडियो 90.8 एफएम स्टूडियो पहुचे डिस्ट्रिक लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट दुष्यंत चोधरी
February 14, 2022
0
यमुनानगर: आज सांझा रेडियो 90.8 एफएम स्टूडियो पहुचे डिस्ट्रिक लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट दुष्यंत चोधरी।।
यमुना नगर में स्तिथ साँझा रेडियो 90.8 एफ-एम में चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट दुष्यंत चौधरी जी का आगमन हुआ जो की सेक्रेटरी है DLSA (डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी) के और उन्होंने 12 मार्च को लगने वाली लोक अदालत के बारे में बताया की लोक अदालत के दिन कौन कौन से मामलो को निपटाया जाएगा और साथ ही बताया की लोक अदालत से पहले भी लोग अपने मामलो को निपटा सकते है जिसके लिए प्री-लोक अदालत लगाई जाएगी 17 फरवरी 24 फरवरी 4 मार्च को वे अपने मामलो को निपटा सकते है और साथ ही ये भी बताया की किन किन मामलो को लोक अदालत में निपटाया जाएगा और DLSA किस तरह से लोगो की मदद करता है और किस तरह से इसकी कार्यप्रणाली है इसके बारे में भी बताया और साथ में ये भी बताया की जो लोग गरीब है और जिनके पास पैसे नहीं है या वो वकील नहीं कर सकते उनकी किस प्रकार से मदत की जा सकती है इसकी विस्तृत जानकारी भी दुष्यंत चौधरी जी ने साँझा रेडियो के साथ साँझा की मोके पर मौजूद साँझा रेडियो के चेयरमैन मनमोहन सिंह , मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल सिंह जी भी उपस्तिथ रहे कार्यक्रम के सफल आयोजन में रेडियो जॉकी सुन्दर मोहन और रेडियो जॉकी गुरप्रीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही