Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

शिक्षामंत्री हरियाणा चौधरी कंवरपाल ने दो लाख रुपये की धनराशि आरोहन वेलफेयर सोसाइटी को क़ी दान

शिक्षामंत्री हरियाणा चौधरी कंवरपाल ने दो लाख रुपये की धनराशि आरोहन वेलफेयर सोसाइटी को क़ी दान,
शिक्षा मंत्री ने आरोहण वैलफेयर सोसायटी द्वारा दिव्यांगों के लिए लगाई गई वर्कशॉप की क़ी सराहना
यमुनानगर:-आरोहण वैलफेयर सोसायटी की ओर से चल रही वर्कशॉप 1 महीने से 43 दिव्यांग बच्चों के लिए हिंदू गल्र्स कॉलेज के हॉस्टल में चल रही थी। इस वर्कशॉप में 4 साल से 18 साल तक के बच्चे ,जो स्कूलों में जा नहीं पाते थे उन्हें इस वर्कशॉप में जिंदगी कौशल और बुनियादी ज्ञान दिया गया। इस वर्कशॉप में 10 विभिन्न जगहों से आए 43 बच्चों ने इसमें भाग लिया। आरोहण वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षता डॉक्टर सोनी तथा कोऑर्डिनेटर रेखा ठकराल ने की। इस वर्कशॉप में सब बच्चों ककी दिनचर्या प्रार्थना से शुरू होकर मंत्र उच्चारण, एक्सरसाइज और आम जिंदगी की कौशल के साथ-साथ, बुनियादी ज्ञान के साथ समाप्त की जाती थी। इसमें इनको आर्ट एंड क्राफ्ट, रंग चिकित्सा, सही पहचान करना जिसमें सब्जियों और फलों की पहचान करना भी सिखाया गया। नृत्य और मोटर कौशल पर भी काम कराया गया। हर गतिविधि में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि इनमें से अधिकतर बच्चे मानसिक बीमारी के जिन्हें कोई भी बात समझ नहीं आती उन्हें संयम बनाने के साथ-साथ, वह आपकी बात सुने ,एक जगह शांत बैठ कर, जो कि बहुत बड़ा चैलेंज था यह सब सिखाया गया। कईयों को गिनती गिनना, कुछ को रंगों की पहचान, एक दूसरे के साथ मिलकर रहने की आदत डाली। इस वर्कशॉप से यह तो निश्चय हो गया है कि मानसिक बीमारी वाले और डाउन सिंड्रोम वाले बच्चों को बैलेंस में लाना चाहते हैं तो उन्हें स्कूल जरूर भेजना चाहिए। हर मां बाप से अनुरोध है कि वह यह न समझे यह बच्चे कुछ नहीं कर सकते समय जरूर ज्यादा लगता है लेकिन यह संभव है कि यह आपकी परेशानी ना बनकर आपके घर के कामों में आपका हाथ बता सकते हैं।अगर इन्हें सिखाया जाए तो एक सहयोगी के रूप में, चपरासी या फोटोस्टेट तक का काम भी सीख सकते हैं। लेकिन यह काम तभी सीखेंगे जब इन्हें सिखाया जाएगा, फिर वह दिन दूर नहीं जब यह उस में माहिर हो जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने आरोहण वैलफेयर सोसायटी द्वारा लगाई गई वर्कशॉप की सराहना की और बच्चों को आशीर्वाद दिया। उन्होंनेे कहा कि ऐसी वर्कशॉप के बारे में बहुत कम लोगों को पता है जिस तरह से आरोहन वेलफेयर सोसाइटी ने बच्चों के लिए आयोजित की इसके बारे में सब लोगों को पता लगना चाहिए। उन्होंने दो लाख रुपये की धनराशि भी आरोहन वेलफेयर सोसाइटी को दान की और विश्वास दिलाया कि इनके लिए शिक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।अध्यक्ष रितु सोनी ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवर पाल का इस वर्कशॉप में बहुत बड़ा सहयोग है ,उनकी प्रेरणा से यह वर्कशॉप लगाई गई है, उसके लिए इनका बहुत-बहुत धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों शिक्षा मंत्री कवर पाल व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का धन्यवाद किया।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad