यमुनानगर:जगाधरी:-प्रधान वन सरंक्षक हरियाणा श्री जगदीश चन्द्र इंडियन फारेस्ट सर्विस (आईएफएस पहुचे यमुनानगर
April 04, 2023
0
यमुनानगर:जगाधरी:-प्रधान वन सरंक्षक हरियाणा श्री जगदीश चन्द्र इंडियन फारेस्ट सर्विस (आईएफएस पहुचे यमुनगर.
प्रधान वन सरंक्षक हरियाणा श्री जगदीश चन्द्र ने कलेसर वन क्षेत्र व नेशनल पार्क का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने  आग के सीजन को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए ,उन्होंने कलेसर रेस्ट हाउस में अधिकारियों की मीटिंग ली इस दौरान डीएफओ वाइल्ड लाइफ, डीएफओ मोरनी, डीएफओ यमुनानगर व वन रजिक अधिकारी कलेसर सहित  छछरौली व सढोरा वन राजिक अधिकारी मौजूद रहे । मीटिंग के दौरान जगदीश चन्द्र ने वनक्षेत्र में पोधारोपन पर उचित दिशा निर्देश जारी किए व जंगल को आग से बचाने के लिए अधिकारियों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की , 
जिसके बाद प्रधान वन् सरक्षण अधिकारी जगदीशचन्द्र बाम्बेपुर नर्सरी पहुचे व वन विभाग द्वारा तैयार किये आज रहे पोधो का निरीक्षण किया व इस वित्त वर्ष में वन विभाग द्वारा पेड़ लगाने से लेकर जंगल के विस्तार व वाइल्डलाइफ क्षेत्रीय विंग द्वारा करवाये जाने वाले कार्यो को समीक्षा की।
 



 
 
 
 
 
