Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर, 14 जून:जिला प्रशासन एवं भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा गुरू गोबिन्द सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी, यमुनानगर में 14 जून को *"विश्व रक्तदाता दिवस"* मनाया गया।

14 जून 2023, "विश्व रक्तदाता दिवस" समारोह का आयोजन*
यमुनानगर, 14 जून:जिला प्रशासन एवं भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा गुरू गोबिन्द सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी, यमुनानगर में 14 जून को *"विश्व रक्तदाता दिवस"* मनाया गया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए रणदीप सिंह, सचिव जिला रैडक्रास समिति, यमुनानगर ने बताया कि उपायुक्त एवं प्रधान, जिला रैडक्रास समिति, यमुनानगर के निर्देशों की पालना में विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले में 6 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें समाचार लिखे जाने तक लगभग 350 युनिट रक्त एकत्रित हो चुका था । गुरू गोबिन्द सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी, यमुनानगर में आयोजित मुख्य सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर के दौरान डॉ० बी. एस. गाबा, गावा हस्पताल, यमुनानगर द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में रक्तदाताओं एवं रक्तदान करने वाली संस्थाओं का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर जिले के सर्वश्रेष्ठ रक्तदान करने वाले 7 रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया जिनमें मुख्य रूप से अरूण अग्रवाल, लक्ष्येन्द्र कुमार गोयल, प्रवीण मौद्वगिल, सत्यपाल पंवार, अजय दत्त वशिष्ठ, प्रीतम सिंह मोर तथा संजीव ओझा शामिल थे। इसके साथ-साथ जिले की 7 स्वयंसेवी संस्थाओं / शिक्षण संस्थान जिन्होंने रक्तदान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है, को भी सम्मानित किया गया जिनमें मुख्य रूप से जे. एम.आई.टी. रादौर, एम.एल. एन. कालेज, यमुनानगर, जे. एम.आई.ई.टी. रादौर, इण्डिया वल्ड हैल्प सेंटर ट्रस्ट, यमुनानगर, स्माईल फाउंडेशन, संत निरंकारी मण्डल, यमुनानगर तथा विश्व हिन्दू परिषद् जिला जगाधरी, प्रताप नगर, जिला यमुनानगर शामिल थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० बी. एस. गाबा ने बताया कि जिला यमुनानगर के स्टॉर रक्तदाता एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन करने वाली स्वंयसेवी संस्थाऐं एवं शिक्षण संस्थान जिला यमुनानगर में रक्तदान सेवाओं को बढाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं। संस्थाओं द्वारा निरन्तर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप जिले के सभी बल्ड बैंकों में रक्त की पर्याप्त मात्रा रहती है जिसके परिणामस्वरूप जरूरतमंदों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में जिला रैडक्रास समिति, यमुनानगर सराहनीय कार्य कर रही है जो इस क्षेत्र में काम करने वाली सभी संस्थाओं को अपने साथ जोड़कर रखती है और निरन्तर रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाती है। इस अवसर पर जिले के स्टॉर रक्तदाताओं एवं संस्थाओं के साथ-साथ गुरु गोबिन्द सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी, यमुनानगर के प्रधानाचार्य कुमार गौरव एवं रेड क्रॉस की ओर से शीशपाल सिंह सोही, शशी भूषण, जसबीर सिंह काम्बोज, विजय सिंह, प्रदीप कुमार के साथ-साथ शहर के अन्य समाजसेवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad