Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर :18 तारीख दिन रविवार कल शाम डीएवी गर्ल्स कॉलेज के ऑडिटोरियम में कम्युनिटी रेडियो और मैलोडियंस क्लब की तरफ से द सिंगिंग स्टार सीजन 1 का सफल आयोजन किया गया.

यमुनानगर :18 तारीख दिन रविवार कल शाम डीएवी गर्ल्स कॉलेज के ऑडिटोरियम में कम्युनिटी रेडियो और मैलोडियंस क्लब की तरफ से द सिंगिंग स्टार सीजन 1 का सफल आयोजन किया गया.
जिसमें मैलोडियंस क्लब के संस्थापक कुलदीप गोयल और मैलोडियंस कल्ब के सदस्य प्रवीण तनेजा, धर्मवीर राठौर, तरुण वर्मा, राम मेहर, नीरज गुप्ता इन सब ने अपनी बहतरीन गीतों की प्रस्तुति दी इसके साथ ही यमुनानगर जगाधरी के सीजन वन के पार्टिसिपेट 11 उभरते सिंगरस ने भी अपनी प्रस्तुति दी ,जिसमें हिमांशी चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और ₹5100/- नगद पुरस्कार , ट्रॉफी और सर्टिफिकेट द्वितीय पुरस्कार रोहित प्रियदर्शी ₹3100/- नगद पुरस्कार , ट्रॉफी और सर्टिफिकेट तृतीय पुरस्कार राहुल वाल्मीकि ₹1100/- नगद पुरस्कार , ट्रॉफी और सर्टिफिकेट जीता
और बाकी आठ प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट से नवाजा गया वहीं इसमें रेडियो के कलकारों ने मंच संचालन किया और आल इंडिया कम्युनिटी रेडियो के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की ,विशेष अतिथि के रूप में ऑल इंडिया प्लाईवुड संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र चावला आए व अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और सेलिब्रिटी टेस्ट के तौर पर हमारे शहर के जूनियर जसपाल भट्टी गुरमीत चावला ने हंसी के ठहाके लगवाए और जनता को हंसा हंसा कर पागल कर दिया ,इसके अलावा शहर के कई गण माने व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज रही पूरे प्रोग्राम के दौरान काफी भारी संख्या में लोगों की भीड़ वहां उपस्थित रही और सभी लोग बेहद उत्साहित दिखें ।प्रेस वार्ता के दौरान कुलदीप गोयल और मेलोडियस क्लब के सदस्यों ने बताया कि इस तरह का आयोजन शहर में पहली बार किया गया है ताकि शहर के बच्चों को एक मंच प्रदान किया जा सके जिससे वह अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें ऐसे ही आयोजन हम अन्य शहरों में भी करेंगे जिससे इन छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सके।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad