Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

जिला यमुनानगर में 48 घंटे के अंदर थाना बूडिया और थाना छ्छरौली के अंतर्गत दो मासूम बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की अलग-अलग घटनाओं से आमजन में दहशत और रोष का माहौल पैदा हो गया है। इन मामलों के मद्देनजर शनिवार को जिला बार एसोसिएशन ने भी इस तरह के कुकर्त्यों की कड़ी भर्त्सना करते हुए इन जैसे आरोपियों की ओर से किसी भी वकील के द्वारा इनका केस न लडने का प्रस्ताव पारित किया है

यमुनानगर, 21 सितंबर :जिला यमुनानगर में 48 घंटे के अंदर थाना बूडिया और थाना छ्छरौली के अंतर्गत दो मासूम बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की अलग-अलग घटनाओं से आमजन में दहशत और रोष का माहौल पैदा हो गया है। इन मामलों के मद्देनजर शनिवार को जिला बार एसोसिएशन ने भी इस तरह के कुकर्त्यों की कड़ी भर्त्सना करते हुए इन जैसे आरोपियों की ओर से किसी भी वकील के द्वारा इनका केस न लडने का प्रस्ताव पारित किया है।
इसी कड़ी में अधिक जानकारी देते हुए जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अधिवक्ता अरुण ढांडा ने बताया कि इस तरह की घटनाएं हमारे समाज में एक बदनुमा दाग है। इसकी हम घोर निन्दा करते है। उन्होंने कहा की जिला बार एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है कि इस तरह के घृणित मामले के आरोपियों की ओर से न तो कोई अधिवक्ता इनका केस लड़ेगा और न ही इनकी कोई सहायता की जायेगी। हम सभी मृत बच्चियों के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad