Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

एंटी स्मॉग गन भी लगातार शहर की सड़को पर चक्कर लगा कर कर रही पॉल्यूशन कम करने में सहयोग, कृत्रिम साधन से बेहतर पौधे लगाए व एक पेड़ का रूप लेने तक करे उसकी देखभाल, आने वाली पीढ़ियों को पेड़ो का महत्व समझाए: एडीसी यमुनानगर आयुष सिन्हा।

मौसम में ठंडक बढ़ी साथ ही प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ, लगातार हो रहे प्रयासों से भी स्तर कम होना भी राहत की बात, जनता करे सहयोग प्रदूषण कम करने में , एंटी स्मॉग गन भी लगातार शहर की सड़को पर चक्कर लगा कर कर रही पॉल्यूशन कम करने में सहयोग, कृत्रिम साधन से बेहतर पौधे लगाए व एक पेड़ का रूप लेने तक करे उसकी देखभाल, आने वाली पीढ़ियों को पेड़ो का महत्व समझाए: एडीसी आयुष सिन्हा।
एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस - आयुष सिन्हा रोजाना किया जा रहा शहर की मुख्य सड़कों पर एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव
यमुनानगर: नगर निगम द्वारा लगातार शहर की सड़कों पर एंटी स्मॉग गन मशीन से पानी की बारीक बूंदों छिड़काव किया जा रहा है। पानी की बारीक बूंदों के छिड़काव से हवा में फैले प्रदूषण के कण पानी की बारीक बूंदों में घुलकर नीचे समा रहे है।
इसके अलावा मशीन द्वारा पानी के छिड़काव से जमीन से उड़ने वाली धूल भी नहीं उड़ रही है। जब से शहर की सड़कों पर एंटी स्मॉग गन मशीन आई है, तब से शहर के प्रदूषण का स्तर कम हा रहा है। लोगों को सांस लेने में काफी राहत मिल रही है। नगर निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि एंटी स्मॉग गन से यमुनानगर व जगाधरी के सभी मार्गों पर रोजाना पानी की बारीक बूंदों का छिड़काव किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह एंटी स्मॉग गन खुद सीएनजी से चलती है।
इसके अलावा जिस वाहन पर यह मशीन रखी हुई है, वह भी इलेक्ट्रिक वाहन है। एंटी स्मॉग गन से शहर के रेलवे रोड, वर्कशॉप रोड, लघु सचिवालय रोड, अंबाला रोड, छछरौली रोड समेत अन्य मार्गाें पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। बता दें कि 21 नवंबर को नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने शहर में एंटी स्मॉग गन मशीन की शुरुआत की थी। तब से रोजाना इस मशीन के माध्यम से शहर की सड़कों पर पानी की बारीक बूंदों अर्थात पानी का स्प्रे किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि एंटी स्मॉग गन की मदद वायु प्रदूषण को काफी हद तक कम किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले जहां हमारे शहर का प्रदूषण लेवल अर्थात एक्यूआई काफी अधिक था, वह अब 150 से 180 के बीच आ गया है। इस प्रदूषण स्तर को सौ से कम करने का हमारा प्रयास है। ताकि लोग बिल्कुल शुद्ध वातावरण में सांस ले पाए। एंटी स्मॉग गन से ऐसे होता है वातावरण साफ - एंटी स्मॉग गन एक ऐसी तकनीक है जो वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करती है। यह मशीन वायु में मौजूद प्रदूषक तत्वों को हटाने के लिए उपयोग की जाती है। एंटी स्मॉग गन को स्प्रे गन, धुंध गन या वाटर कैनन के नाम से भी जाना जाता है। एंटी स्मॉग गन इस तरह का उपकरण है जो नेबुलाइज्ड पानी की बारीक बूंदों का हवा में छिड़काव करता है, जिससे धूल और वायु में मौजूद प्रदूषण के छोटे-छोटे कण अवशोषित होने लगते हैं। लोडिंग वाहन में पीछे की तरफ लगी एंटी स्मॉग गन एक पानी के टैंक से जुड़ी रहती है। एंटी स्मॉग गन को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह पानी को एक हाई- प्रेशर प्रोपेलर के जरिए 50 से 100 माइक्रोन की छोटी बूंदों वाले एक तेज बौछार में बदल देती है। यह धूल और प्रदूषण के दूसरे कणों को पानी के साथ बांधकर जमीन पर ले आती है। जिससे वायु प्रदूषण का स्तर कम हो जाता है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad