यमुनानगर -जिला टाउन प्लानर राजेश कुमार ने तहसील रादौर में, गांव घेसपुर में स्थित लगभग 2 एकड़ क्षेत्रफल वाली एक अनाधिकृत कॉलोनी में पुलिस बल की सहायता से ध्वस्तीकरण अभियान चलाया
December 15, 2024
0
यमुनानगर - जिला नगर योजनाकार राजेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में व हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास एवं विनियमन अधिनियम 1975 के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करते हुए, तहसील रादौर जिला यमुनानगर के राजस्व संपदा में, गांव घेसपुर में स्थित लगभग 2 एकड़ क्षेत्रफल वाली एक अनाधिकृत आवासीय कॉलोनी में पुलिस बल की सहायता से सफलतापूर्वक ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया।।
उन्होंने बताया कि इन अनाधिकृत आवासीय कॉलोनियों में पूरे क्षेत्र में फैली सभी मिट्टी की सडक़ों के नेटवर्क और साइट पर बनाई गई डी.पी.सी. को ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार रादौर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया तथा एस.एच.ओ. प्रवर्तन ब्यूरो यमुनानगर द्वारा पुलिस बल उपलब्ध कराया गया।
डीटीपी ने जिले की जनता से अपील की है कि वे अपनी मेहनत की कमाई ऐसी अनधिकृत कॉलोनी में निवेश न करें तथा किसी भी जानकारी/पूछताछ के लिए कोई भी भूमि/प्लॉट खरीदने से पहले डी.टी.पी. कार्यालय से संपर्क करें।
इस मौके पर एफआई अनिल कुमार व जेई राहुल उपस्थित रहे।