Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

बल्लभगढ़/हरियाणा:गैस्ट टीचर ने रक्तदान शिविर व भण्डारे का किया आयोजन

बल्लभगढ़/हरियाणा:गैस्ट टीचर ने रक्तदान शिविर व भण्डारे का किया आयोजन
बल्लभगढ़ :शहीद बहन राजरानी के जन्म दिवस पर फरीदाबाद के महाराणा प्रताप भवन में शहीद बहन राजरानी को उनकी गरिमा में संत भगत सिंह चैरिटेबल हस्पताल के सौजन्य से रक्तदान शिविर व अटूट भंडारे तथा बत्रा अस्पताल के सहयोग से शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, हीमोग्लोबिन, जांच कोलेस्ट्रॉल एवं ट्राइग्लिसराइड्स जांच, आक्सीजन लेबल माप, प्लस रेट माप, वजन माप का आयोजन किया गया।
गैस्ट टीचर ने 54 यूनिट ब्लड एकत्रित किया तथा 338 लोगों ने जांच कराई। बहन राज रानी ने गेस्ट टीचर के रोजगार के लिए 07/09/2008 को अपने प्राणों की आहूति दी थी। हुडडा सरकार में अपने रोज़गार के लिए लड़ते हुए शहीद राज रानी ने अपनी शहादत दी थी। मौके की वर्तमान भाजपा सरकार का तो 2014 में गेस्ट टीचर को नियमित करना चुनावी घोषणा पत्र में शामिल है पर गेस्ट टीचर को अभी तक नियमित नही किया। हमारे शहीदों का सम्मान करना हमारा फ़र्ज़ है, शहीद राज रानी का सपना था हरियाणा के गेस्ट टीचर नियमित हों, लेकिन भाजपा सरकार ने हरियाणा के गेस्ट टीचर को नियमित करने की बजाए, बार बार गेस्ट टीचर पर घोषणा कर मुकरे, कभी गेस्ट टीचर को हटा दिया, कभी लगा दिया, कभी पक्के की घोषणा कर दी पर किए नही, कभी पूरे वेतन की घोषणा कर दी पर किया नही, बहन राज रानी के शहीदी दिवस पर गेस्ट टीचर प्रण लेते हैं की हरियाणा की भाजपा सरकार गेस्ट टीचर को अपने चुनावी घोषणा पत्र अनुसार नियमित करे। हरियाणा के गेस्ट टीचर का इतिहास कुर्बानियों का भरा हुआ है, भाजपा समय रहते गेस्ट टीचर को नियमित करे, नही तो भाजपा को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
एक तरफ़ भाजपा सरकार देश और धर्म की बातें करती है, दूसरी तरफ गेस्ट टीचर को नियमित नही किया, किसी भी सरकार के लिए असली देश धर्म चुनावी वायदों को पूरा करना है, शहीदों के सपनो को साकार करना है, इसलिए हरियाणा के गेस्ट टीचर शहीद बहन राज रानी के जन्म दिवस पर संकल्प लेते हैं की जब तक गेस्ट टीचर नियमित नहीं होते तब तक गैस्ट टीचर अपने अधिकारों की लड़ाई जारी रखेंगे। यह कार्यक्रम जिला संयोजक ईनामी सिंह तेवतिया के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष रघु वत्स, उमेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, सुन्दर भड़ाना, गोपाल शास्त्री, वीरेन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह, प्रिंसिपल सतीश चौधरी, आर. पी. हंस, पारश शर्मा, राधा कृष्ण जौहरड, नरेन्द्र सौरोत, चन्दरवीर कुण्डू, मनोज शास्त्री, भागीरथ शास्त्री, चन्दर प्रकाश, हरदीप गिल, कवि देवेन्द्र, भीम सिंह अध्यापक संघ, दान सिंह हसला अध्यक्ष, संदीप चौहान, सरला, पार्षद दीपक चौधरी, जय प्रकाश, सरला रानी, नीलम भाटी, पारूल गुप्ता, अनीता मलिक, स्वराज सिंह, एक महिला अध्यापिका कमलेश हुड्डा ने ब्लड डोनेट किया,

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad