15 अक्तूबर को निकाली जाएगी जगाधरी हल्के में किसान ट्रैक्टर यात्रा-कंवर पाल
यमुनानगर, 11 अक्तूबर( )-जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव से किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर 3 कृषि कानूनों के समर्थन में 15 अक्तूबर को निकालेंगे ट्रैक्टर यात्रा
। तीनों कृषि कानूनों से खुश है किसान यह शब्द शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहे।
। तीनों कृषि कानूनों से खुश है किसान यह शब्द शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहे।
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा मंडल छछरौली की बैठक का आयोजन कम्युनिटी हाल छछरौली में किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में किसानों ने भी हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह ने की। बैठक में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रुप में कैबिनेट शिक्षा मंत्री कंवरपाल पहुंचे। बैठक शुरू होने से पूर्व यमुनानगर से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के भाई राधेश्याम की आक्समिक मृत्यु होने पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल व भाजपा कार्यकारताओ ने खड़े होकर मौन रखकर अपनी श्रधांजलि अर्पित की।
हरियाणा सरकार में कैबिनेट शिक्षा एवं वन मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं व किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों को पास किया गया है और अब वह कानून का रूप लेकर लागू हो चुके हैं। अनाज मंडिय़ां पहले की तरह चल रही है उनमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। मंडी में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर अपनी फसल मंडियों में बेच रहे हैं। हरियाणा सरकार धान का एक एक दाना खरीद रही है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित इन तीन कानूनों के समर्थन में हर गांव से किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन देने के लिए निकलेगा और इस ट्रैक्टर यात्रा का नेतृत्व वो स्वयं करेंगें। किसानों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल को कहा कि हर गांव से ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान बड़ी संख्या में 15 अक्तूबर को सडक़ों पर ट्रैक्टर यात्रा में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के झूठ की हवा निकल चुकी है। कांग्रेस पार्टी के नेता कहते थे कि इन तीन कृषि कानून के लागू होने से मंडी सिस्टम खत्म हो जाएगा एवं एमएसपी बंद हो जाएगा, परंतु इन कानूनों के बाद भी अनाज मंडी सिस्टम पहले जैसा ही चल रहा है और किसानों का धान भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा ने कहा कि इस कानून के लागू होने से आढ़तियों के लिए भी नए-नए व्यापार के अवसर उभर कर सामने आ रहे हैं और उसी प्रकार किसानों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध हो गई है कि वह अपना उत्पाद कहीं पर भी बेच सकता है। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को सुबह 8 बजे किसान ट्रैक्टर यात्रा गांव ताहरपुर, ढांकवाला, मुकारोपुर, तुगलपुर, शाहपुर, हडौली, लोप्पों, बलौली, शेरपुर, चुहडपुर,उर्जनी, जैघर, जैधरी, मेहरमाजरा, डारपुर, मानीपुर, लेदी, भीलपुरा, नवाजपुर, खदरी, दमोपुरा, प्रतापनगर, शेरपुर मोड, छछरौली, पंजेटो, मानकपुर, संखेडा, चगनौली, मांडखेडी, बुडिया चौंक होते हुए जगाधरी मिलिट्री ग्राऊंड में जाकर की यात्रा का समापन होगा। किसानों का भारी समर्थन देखकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में हम यहां लोगों की भलाई के लिए कार्य कर रहे है। हम यहाँ भारत माता की सेवा करने के लिए आए है।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, भाजपा नेता गुलशन अरोड़ा, भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम पाल शाहजहांपुर, सुलेख yhचंद कश्यप, मंडल महामंत्री शिवकुमार लेदी, भाजपा नेता जगदीश धीमान, युवा नेता कर्म सिंह नरवाल, चेयरमैन रामजतन डमौली, वाईस चेयरमैन कालाराम सलेमपुर, मास्टर राजवीर सिंह, कुलदीप राणा मांडखेडी, सुधीर गर्ग, गौरव गोयल, भाजपा नेता सचिन गुर्जर, राजेश भारद्वाज, ओम प्रकाश आर्य, रामपाल, सरपंच सरबजीत सिंह, मैहमा सिंह, जंगशेर, शिवकुमार, जयकुमार सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


