यमुनानानगर:-जगाधरी के निजी पैलेस मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 11 अक्टूबर को करनाल मैं सीएम हाउस के घेराव को लेकर मीटिंग की गई
मीटिंग में सुशील जैन प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने जो तीन अध्यादेश पास किये हैं ये एक काला कानून हैं इस के विरोध में 11 तारीक को सभी कार्यकर्ताओं से अपील की ही कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस विरोध प्रदर्शन में चले और बताया कि करनाल जाने से पहले रादौर के त्रिवेणी चौन्क पर सभी कार्यकर्ता इकठ्ठे हो
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी यमुनानगर से योगिंदर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार ने हर फील्ड में एक आयाम स्थापित किया है चाहे वह मोहल्ला क्लीनिक हो या फिर महिलाओं के लिए ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था हो यह शिक्षा का बेहतर इंतजाम हो हर फील्ड में आम आदमी पार्टी ने जनता के लिए बेहतर कार्य किए हैं वही स्वामीनाथन रिपोर्ट को भी दिल्ली में लागू करना और उसके बाद जहां पूरे देश में 16 से 1800 रुपये तक फसल के दाम है वहीं दिल्ली में यह 2617 रुपए के करीब है सरकार को चाहिए की आम जनता की परेशानियों को समझें वह जनहित में जो कार्य हैं उनको करने में पहल करें आम आदमी पार्टी जनता की सरकार है वह जनहित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है
सुशील जैन प्रवक्ता उत्तरी जोन आम आदमी पार्टी व्यापार मंडल इंद्रजीत सिंह जिला उपाध्यक्ष बीरलाल साधौरा प्रभारी नरेशलाल कंबोज जिला अध्यक्ष योगेश सेठी रवि सांघी पुर मोजूद रहे


