यमुनानगर:-आज महाकाल ग्रुप राष्ट्रीय महासचिव अंकित बॉक्सर जी द्वारा महाकाल ग्रुप की मीटिंग रखी गई
| जिसकी अध्यक्षता महाकाल ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गुर्जर टापू ने की | बैठक में पण्डित संजीव शर्मा (संजू पण्डित) को प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया मीटिंग में राष्ट्रीय अध्य्क्ष नितिंन गुज्जर ने बताया कि हमारा संगठन समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा यदि किसी के साथ समाज मे अन्याय हो रहा है तो हमारा संगठन उसके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है | बैठक में नितिन गुर्जर ने गौशाला को तैयार करने की बात कही है| मीटिंग में पंडित गगन शर्मा भजन सैनी निर्मल सिंह बिटु सैनी विशाल गुज्जर आदि लोग उपस्थित रहे


