Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

हरियाणा:-यमुनानगर ज़िले में संसद में पास हुए कृषि बिल के समर्थन में एक विशाल ट्रैक्ट्रर रैली करने जा रही है। भाजपा ज़िला अध्यक्ष राजेश सपरा

हरियाणा:-यमुनानगर ज़िले में संसद में पास हुए कृषि बिल के समर्थन में एक विशाल ट्रैक्ट्रर रैली करने जा रही है। भाजपा ज़िला अध्यक्ष राजेश सपरा


ने इस रैली की घोषणा करते हुए तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को राजेश सपरा, ज़िला मीडिया प्रभारी सुमीत गुप्ता, जगाधरी मण्डल अध्यक्ष विपुल गर्ग, यमुनानगर मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा, ज़िला आई टी विभाग से आदित्य चावला और जगाधरी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल गड़ी, रैली स्थल पर तैयारियों का जाएजा लेने पहुँचे। सपरा ने बताया कि यह विशाल ट्रैक्टर रैली जगाधरी मिलिटरी ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। इस में पूरे ज़िले से हज़ारों किसान अपने ट्रैक्टर लेके कृषि बिल के समर्थन में भाग लेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया एवं शिक्षा मंत्री हरियाणा चौधरी कँवरपाल रहेंगे।  सपरा ने कहा कि यह अध्यादेश किसानों को अपनी अंतरराजीय स्तर उपज निर्बन्धन रूप से बेचने के लिए अवसर प्रदान करेगा। किसानों को अपनी फसल को बेचने के लिए ज्यादा ग्राहक मिलेंगे, जिससे किसानों को अपनी फसल का ज्यादा मूल्य मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आए दोगुनी करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल ओछी राजनीति कर रहे हैं और किसानों को बहकाने की कोशिश करके राजनीतिक रोटियाँ सेकने में लगे हुए हैं। पर देश का किसान समझदार है और किसी के बहकावे में नहीं आने वाला और इसी के चलते 15 अक्तूबर को हज़ारों की संख्या में किसान कृषि बिल के समर्थन में इस रैली में भाग लेंगे। मौक़े पर कुलदीप दुग्गल, शुभम गर्ग आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad