Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर गाँव कलेसर के जंगल में किया कैबिनेट वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के छोटे भाई अशोक गुर्जर बहादुरपुर ने पोधारोपण

यमुनानगर:-जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर गाँव कलेसर के जंगल में किया कैबिनेट वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के छोटे भाई अशोक गुर्जर बहादुरपुर ने पोधारोपण


प्रकृति  से हमें सब कुछ मिल  रहा  है, उस  प्रकृति  को  हरा  भरा  रखने  की  जिम्मेदारी  भी  हमारे ऊपर  ही  है, हमें  प्रकृति  के  साथ  तालमेल  बिठाना  ही  होगा,तभी हम कोरोना वायरस जैसी  महामारी के  प्रकोप  का  सामना  कर  पाने  में  भी  सक्षम  हो  पायेंगे यह शब्द कहे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के छोटे भाई अशोक गुर्जर बहादुरपुर ने,

पहाडों की तलहटी में बसें गांव कलेसर के जंगल में वन विभाग यमुनानगर द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के छोटे भाई वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर बहादुरपुर रहे उनके साथ भाजपा नेता मुदित बंसल प्रतापनगर साथ रहे

वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर बहादुरपुर ने कलेसर जंगल में पौधारोपण करते हुए चंदन,हरड़,आंवला, ईमली,कटहल ,रूद्राक्ष आदि औषधीय पौधों का डी एफ ओ सूरजभान व भाजपा नेता मुदित बंसल के साथ पोधारोपण किया, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर बहादुरपुर ने इस अवसर पर कहा कि लोगों को ज्यादातर फलदार,औषधीय एवं छायादार पौधों को पहले की अपेक्षा ओर  अधिक  लगाने की  और  अग्रसर होना चाहिए,  हम सभी को पर्यावरण  को बचाने  व  स्वच्छ  रखने  के  लिए  हर कोशिश करनी चाहिए , यही छोटा-सा  प्रयास  एक  दिन  बड़ा महत्वपूर्ण  सिद्ध होगा,अशोक गुर्जर बहादुरपुर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए व उस लगाए गए पेड़ की देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं करनी चाहिए, इस अवसर पर उन्होंने फलदार पोधों का भी पोंधारोपण किया ,उन्होंने कहा कि पेड़ो से हमें आक्सीजन मिलती है जो हमारें जीवन के लिए सहायक व उपयोगी है ,वातावरण में से प्रदूषण को खत्म करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पोधारोपण किया जाएगा,डी एफ ओ सूरजभान ने बताया कि वन विभाग  में  फलदार बाग  विकसित  करने  की  योजना कैबिनेट वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शुरू कर दी है जिसके अच्छे परिणाम आने लग गए है इससे हरियाली का क्षेत्र बढ़ रहा है,उन्होने बताया कि सभी के सामूहिक प्रयासों से  हम पंचायती बागों को  विकसित  करने  में  कामयाब होगें,डी एफ ओ सूरजभान ने बताया कि वृक्षों का संरक्षण जरूरी है एवं पौधारोपण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मुदित बंसल प्रतापनगर,डी एफ ओ सूरजभान ,वन अधिकारी  कलेसर कुलदीप सिंह, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी आंनद चौधरी, समाजसेवी चौधरी बलबीर सिंह,संत सिंह,उमेश भाट्टी,योगेश ,रणधीर सिंह,अमित अग्रवाल, भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग सहित विभाग के अन्य  कर्मचारी  उपस्थित रहें

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad