Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर, 7 अक्तूबर( )उप कृषि निदेशक डा. सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में रबी सीजन 2020-21 में खाद की आपूर्ति बारे एक मिटिंग का अयोजन किया गया

यमुनानगर, 7 अक्तूबर(     )उप कृषि निदेशक डा. सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में रबी सीजन 2020-21 में खाद की आपूर्ति बारे एक मिटिंग का अयोजन किया गया
। मिटिंग में इफको, कृभकों, हैफेड, जीएसएफसी लिमिटेड व एनएफएल के स्थानीय प्रबन्धक व मै0 विकास एजैन्सीज, यमुनानगर फर्टिलाईजर, हरियाणा खाद स्टोर, मलिक एजैन्सीज, खुराना ट्रेडिंग कम्पनी, जय किसान एग्रो व टण्डन खाद स्टोर यमुनानगर के थोक विके्रताओं ने भाग लिया। 

उप कृषि निदेशक डा.सुरेन्द्र सिंह ने मिटिंग में उपस्थित सभी डीलरों को निर्देश दिए गए कि आने वाले रबी सीजन में खाद की उपलब्धता व पर्याप्त मात्रा में भण्डारण रखा जायेगा ताकि किसानों को खाद उपलब्ध करवाने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने सभी डीलरों को सख्त हिदायत दी कि खाद की काला बाजारी न होनें दे। 
गुण नियन्त्रण निरीक्षक डा. बलबीर सिंह ने बताया कि 3 माह (अक्तूबर, नवम्बर व दिसम्बर) बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इन दिनों में किसानों को बिजाई हेतू खाद की आवश्यकता होती है। उन्होंने सभी खाद डीलरों को निर्देश दिये कि वह खाद की बिक्री पीओएस मशीन के माध्यम से ही करें। उन्होंने सभी डीलरों को निर्देश दिए कि जब भी जिला यमुनानगर में कोई भी खाद का रैक लगे उसकी सूचना तुरन्त उन्हें दें। उन्होंने ने सभी डीलरों को निर्देश दिए कि वह खाद उपलब्धता की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रत्येक सोमवार ई-मेल के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad