हरियाणा-यमुनानगर:- स्वास्थ्य कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मज़दूर संघ के अध्यक्ष विजय कम्बोज सीएचसी रादौर पहुँचे व आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ बैठक की।।
विजय कम्बोज ने कहा सरकार और डायरेक्टर जनरल स्वास्थ्य विभाग सूरजभान का धन्यवाद करते हैं की उन्होनें बातचीत के अनुसार कर्मचारियों के कॉंट्रैक्ट बढ़ाने का पत्र जारी कर दिया है।
विजय कम्बोज ने कहा कि यह कोई निश्चित हल नही है उन्होनें कहा की संगठन कई बार ठकेदारी प्रथा स्वास्थ्य विभाग में खत्म कर कर्मचारोयो को सीधा विभाग के अंतर्गत रखने की माँग करता रहा है उन्होनें कहा की सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को कर्मचारी का दर्जा दीया जाए कॉंट्रैक्ट पूरा एक साल का किया जाए और इन्हें समान काम समान वेतन दिया जाए अध्यक्ष ने कहा की कोरोना काल में व्यवस्था ना बिगड़े और जनता को को कोई तकलीफ ना हो इसलिए राष्ट्रवादी संगठन होने के नाते अपना कर्तव्य निभाते हुए शांतिपूर्ण ढंग से ही सरकार से पत्र व्यवहार किए किंतु सरकार ना तो ठकेदारी प्रथा खतम कर रही है बल्कि एक साल का कॉंट्रैक्ट ना बढ़ा के केवल 3-3 महीने का कॉंट्रैक्ट दे कर कर्मचारियों में नोकरी जाने का भय उत्पन्न कर कर रही है जिस से कर्मचारी भय मुक्त माहौल में काम नही कर पाते और ठेकेदार उनका शोषण करते है और बेवजह नोकरी से निकाल देते है सरकार जल्द संगठन से बात कर के कर्मचारियों के हित में निर्णय ले अन्यथा स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों को मजबूर हो कर कोई बड़ा आंदोलन करना पड़ता है तो इसकी ज़िम्मेवारी पूर्ण रूप से सरकार व जिलप्रशासन की होगी इस मीटिंग में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के ज़िला अध्यक्ष गुलशन आउटसोर्स के उप प्रधान प्रवीण प्रजापति आउटसोर्स ज़िला अध्यक्ष संदीप सेनी सहित पंकज, नेहा, अमरजीत, विशाल, विक्रम, गुरमीत, अजय, समित, गणेश, रीना, ज्योति ,संजीव, सुमन, वीरसिंह व अन्य कर्मचारी मोजुद रहे

